रहस्यमयी ढंग से लापता हुए चंपावत के लापता एसडीएम अनिल चन्याल के बारे में नया अपडेट, शिमला में मिली लोकेशन
Champawat news : जिस सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत उत्तराखंड के चम्पावत शहर के एसडीएम अनिल चन्याल रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गए थे, अब उनके बारे में नया अपडेट मिला है...
Champawat news : जिस सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत उत्तराखंड के चम्पावत शहर के एसडीएम रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गए थे, उनके बारे में उनकी शिमला में सकुशल मौजूदगी की खबर आई है। एसडीएम स्वास्थ्य कारणों से आकस्मिक अवकाश पर हैं। जिलाधिकारी चम्पावत सहित पुलिस अधिकारियों की उनसे बात हो चुकी है।
बता दें कि रहस्यमय परिस्थितियों में अपने आवास से लापता हुए चम्पावत शहर के एसडीएम सदर अनिल चन्याल के इस तरह से लापता होने के मामले से पूरे उत्तराखंड की प्रशासनिक मशीनरी में हड़कंप मच गया था। चम्पावत के एसडीएम सदर अनिल चमियाल सोमवार 1 सितंबर की सुबह से न तो अपने कार्यालय आए थे और न ही वह अपने आवास में मिले थे।
एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी उनकी कोई जानकारी नहीं थी, जिस वजह से एसडीएम अनिल चमियाल के कार्यालय में तैनात पीआरडी के एक जवान द्वारा स्थानीय पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। एसडीएम के इस प्रकार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने से जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।
अब एसडीएम सदर अनिल चन्याल के लापता होने के मामलें में जो नया अपडेट आया है, उसमें बताया गया है कि एसडीएम अनिल कुमार चन्याल स्वास्थ्य खराब होने के चलते आकस्मिक अवकाश पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि डीएम चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी की उनसे वार्ता हो चुकी है। कहा जा रहा है कि एसडीएम चन्याल शिमला में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनकी पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी इस सम्बंध में वार्ता हो चुकी है।