PM मोदी ने बनायी थी नाले से गैस, अब उनके नवरत्न मंत्री ने खोजा मनमाफिक बारिश कराने वाला यंत्र

अभी तक उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए लेकिन अब उनसे एक कदम आगे राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं...;

Update: 2021-08-31 04:27 GMT
PM मोदी ने बनायी थी नाले से गैस, अब उनके नवरत्न मंत्री ने खोजा मनमाफिक बारिश कराने वाला यंत्र

PM मोदी ने नाले से गैस बनाकर पायी थी अपार सफलता, अब उनके नवरत्न मंत्री धनसिंह रावत ने किया बारिश को​ नियंत्रित करने वाला App लाने का दावा

  • whatsapp icon

सलीम मलिक की रिपोर्ट

जनज्वार ब्यूरो। भाजपा के लोग जो ना करें कम है। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया कंट्रोल कर रहे। तमाम मुख्यमंत्री अपराध और अपराधी कंट्रोल कर रहे। इस सबकी अपार सफलता के बाद उत्तराखंड के मंत्री ने कुदरत पर कंट्रोल कर लेने का दावा किया है। राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वास्थ्य मंत्री की इस सफलता पर उन्हें भारत रत्न दिए जाने की अपील की है।

Full View

अभी तक उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए लेकिन अब उनसे एक कदम आगे राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं। 

उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दावा किया है कि 'ऐसा ऐप तैयार हो चुका है, जिससे बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा भी किया जा सकता है। इसका प्रेजेंटेशन तैयार कराया जा रहा है। जल्द ही इसे केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। यह ऐप कई राज्यों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।'

डॉ. रावत ने देहरादून में मीडिया से बातचीत में यह दावा किया। रावत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मंत्री ने इसमें आपदाओं की रोकथाम के लिए गठित समिति की जानकारी भी दी है। उनका कहना है कि कमेटी आपदा के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का अध्ययन करेगी और सरकार को बताएगी कि कहां आपदा आ सकती है। इससे संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को समय अलर्ट किया जा सकेगा।

बारिश पर कंट्रोल की बात पर ट्रोल हो रहे मंत्रीजी

बारिश को कम-ज्यादा या इधर से उधर घूमा देने वाले के एप के निर्माण पर काफी कमेंट आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर शंकर मंडल ने लिखा कि मंत्री जी, इस ऐप से ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है क्या? खाली बैठा हूं तो पूछ लिया। दूसरे यूजर ने जीएस नेगी ने कहा कि, मंत्री जी, ऐसे खुलेआम मत बोलिए। ये टैक्नोलॉजी विदेशियों के हाथ लग सकती है। इंद्रेश नौटियाल ने लिखा कि मेरे घर में अत्यधिक बारिश की वजह से नमी आ गई है। बारिश को इधर उधर करना है।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि त्रिवेंद्र, तीरथ क्या कम थे, खैर ये तो कुछ ज्यादा ही हैं। अनिल राणा ने कहा कि भैजी बल, कृपा इसी ऐप के कारण रुकी हो, जहां सूखा पड़ता है शायद। इन सबके बीच एक यूजर कुलदीप रावत ने लिखा कि, राइट ये एक डिवाइस है जो लैपटॉप-मोबाइलसे संचालित की जाती है। दुबई में उसी से आज भी बारिश करवाई जाती है।

धनसिंह रावत को मिले भारत रत्न-हरीश रावत

'भाजपा के वरिष्ठ मंत्री धनसिंह रावत का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है। उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे। धन सिंह जिस ऐप को भारत सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट, चुनौतियां आती हैं देश व किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चाहिये कि उनका नाम भारत रत्न के लिये प्रस्तावित कर दें।'

Tags:    

Similar News