Dehradun News: मारपीट का मामला रफा दफा करने वाला दरोगा युवक की मौत के बाद हुआ सस्पेंड, हल्की धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा
Dehradun News: दो पक्षों में हुई मारपीट में बुरी तरह घायल चमोली के युवक की शनिवार को हुई मौत के बाद उपजे जनाक्रोश को देखते हुए मामले को हल्के में लेने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
Dehradun News: दो पक्षों में हुई मारपीट में बुरी तरह घायल चमोली के युवक की शनिवार को हुई मौत के बाद उपजे जनाक्रोश को देखते हुए मामले को हल्के में लेने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है, जिस मामले में पुलिस लीपापोती कर रही थी, युवक की मौत के बाद यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद यह कार्यवाही हुई है।
जानकारी के मुताबिक 23 नवम्बर को देर रात गांधी रोड स्थित एक होटल के बाहर किसी बात को लेकर दो पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था। इसमें एक पक्ष ने हॉकी से 28 वर्षीय चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर वार कर दिया था। इस हमले में विपिन को गम्भीर चोटें आई थीं। इस मामले में पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस की ओर से बेहद मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही इलाके का दरोगा दूसरे पक्ष के प्रभाव में आकर पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए भी दबाव बना रहा था। जबकि घायल का देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही घायल विपिन रावत घटना के दस दिन बाद मौत हो गई।
विपिन की मौत होते ही परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही थी। आरोपितों को राहत देने के लिए पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही उनका आरोप था कि पुलिस की ओर से मामले को रफा-दफा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। परिजनों से भी हमलावरों से समझौता करने का पुलिस दबाव बना रही है।
मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देहरादून की ओर से जारी आदेश के तहत चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी को सस्पेंड करते हुए मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में लक्खीबाग चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक प्रवीण सैनी पर विवेचना में लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।