Dehradun News: उत्तराखंड में महिलाओं से घास के गट्ठर छीने जाने के खिलाफ हेलंग में 24 जुलाई को आंदोलन, पूरे प्रदेश से पहुंच रहे आंदोलनकारी
Dehradun News,Dehradun Samachar: चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र स्थित हेलंग में घसियारी महिलाओं से पुलिस द्वारा घास के गट्ठर छीने जाने की घटना के विरोध में 24 जुलाई के प्रस्तावित हेलंग कूच के शहर के आंदोलनकारियों का कारवां शनिवार को ही रवाना हो गया।
Dehradun News,Dehradun Samachar: चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र स्थित हेलंग में घसियारी महिलाओं से पुलिस द्वारा घास के गट्ठर छीने जाने की घटना के विरोध में 24 जुलाई के प्रस्तावित हेलंग कूच के शहर के आंदोलनकारियों का कारवां शनिवार को ही रवाना हो गया। समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ जनगीत गाते हुए हेलंग के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी ने कहा कि राज्य के विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने मिलकर हेलंग कूच का निर्णय लिया है जिससे उत्तराखंड में जल-जंगल-जमीन की लूट को चुनौती देते हुए इन पर जन हक को कायम किया जा सके।
महिला एकता मंच की ललिता रावत ने हेलंग घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मातृशक्ति के बलिदान और अपमान की नींव पर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है, उसी राज्य गोचर से घास ला रही महिला के साथ पुलिस ऐसा कर सकती है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। रावत ने इस घटना को महिलाओं के संघर्ष को कुचलने की साजिश बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की हरकत सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान हेलंग जाने वालों में किशन शर्मा, सरस्वती जोशी, हीरा जंगपांगी, ललित उप्रेती, कौशल्या चुनियाल, सीमा, गोपाल लोधियाल सहित कई लोग शामिल रहे।