Mussoorie News: मसूरी में निखरा शिल्पा का सौन्दर्य, नए साल के जश्न के लिए परिवार संग पहुंची उत्तराखण्ड

Mussoorie News: विख्यात सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ इन दिनों नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखण्ड में पहाड़ों की रानी मसूरी में पहुंची हुई है। अपने प्रशंसकों व मीडिया से भरसक दूरी बनाकर सिने तारिका ने पहाड़ों की गुनगुनी धूप के बीच अपनी अठखेलियों का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर जारी किया है।

Update: 2021-12-26 14:24 GMT

Shilpa Shetty celebrates Christmas with hubby Raj Kundra and friends in Mussoorie

Mussoorie News: विख्यात सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ इन दिनों नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखण्ड में पहाड़ों की रानी मसूरी में पहुंची हुई है। अपने प्रशंसकों व मीडिया से भरसक दूरी बनाकर सिने तारिका ने पहाड़ों की गुनगुनी धूप के बीच अपनी अठखेलियों का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर जारी किया है। मसूरी की वादियों का लुत्फ उठाने पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा तथा बच्चों के साथ मसूरी के समीप सिया-केम्पटी गांव स्थित होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में ठहरी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा करीब एक सप्ताह तक मसूरी में ठहरेंगी। नए साल का जश्न भी मसूरी में ही मनाएंगी।

शनिवार को मसूरी पहुंचने के बाद शिल्पा परिवार के साथ हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट पहुंचीं और वहां से पैदल कैम्पटी फाल के पुल व सड़क के ऊपरी हिस्से में बने तालाब गई जहां उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाई। आज रविवार की सुबह शिल्पा शेट्टी ने जेडब्ल्यू मैरिएट होटल की बालकनी में गुनगुने ठंडे मौसम का आनंद लिया, जिसका वीडियो उन्होने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रशसकों के लिए भी शेयर किया।

शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथ मसूरी और आसपास के क्षेत्र के प्राकृतिक नजारे क जमकर लुत्फ उठाया। कूल मौसम के साथ वह प्राकृतिक नजारे का जमकर लुत्फ उठा रही है। मसूरी के केम्प्टी झरने के पास बैठकर और पानी से खेलते हुए अपने बच्चों के साथ आनंद लेती हुई नजर आ रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें वह अपने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान और दोस्तों के साथ क्रिसमस ट्री के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही है।

Tags:    

Similar News