Rishikesh-Badrinath Highway News: ऋृषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर बन रहा निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग ध्वस्त, दस मजदूर दबे

Rishikesh-Badrinath Highway News: ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से छः किमी. दूरी पर ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 में नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल का पुस्ता अचानक ढह गया।

Update: 2022-07-20 07:26 GMT

Rishikesh-Badrinath Highway News: ऋृषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर बन रहा निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग ध्वस्त, दस मजदूर दबे

Rishikesh-Badrinath Highway News: ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे निर्माण कार्य के दौरान रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से छः किमी. दूरी पर ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 में नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल का पुस्ता अचानक ढह गया। यह हादसा सुबह नौ बजे उस समय हुआ जब कम्पनी के कर्मचारी निर्माणधीन पुल पर काम करने गये थे ।


प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सैटरिंग कसते समय सैटरिंग पलटने से उसके नीचे करीब दस मजदूर दब गये। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रशासन को सूचना मिली तो सैटरिंग के नीचे से दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया। अभी तक छः लोगों को बाहर निकालकर 108 वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जा चुका है। जबकि अभी भी 3 से 4 लोग सैटरिंग के नीचे दबे होने की संभावना है।

Full View

पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुँचकर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे। सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम भी पुलिस राहत बचाव कार्य हुई है। जानकारी के मुताबिक ऑल वेदर रोड के तहत यह काम चल रहा था। फिलहाल कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Tags:    

Similar News