Uttarakhand : AAP के बाली को भी भाया भगवा रंग, 24 घंटे के अंदर मंगल बेला में हुए भाजपाई
Uttarakhand : बीती रात आप ( AAP ) से इस्तीफा देने के बाद से ही दीपक बाली ( Deepak Bali ) के भाजपा ( BJP) में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन वह इतनी फुर्ती दिखाएंगे, इस पर संशय जरूर था।
Uttarakhand : आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने दीपक बाली ( Deepak Bali ) ने 24 घंटे के अंदर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सबको चौंका दिया। बीती रात उनका इस्तीफा देने के बाद से इस बात के तो कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा ( BJP ) में शामिल हो सकते हैं, लेकिन सबकुछ इतना जल्दी हो जाएगा इसका कयास कोई नहीं लगा पाया था।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 ( Uttarakhand vidhansabha Election 2022 ) में पानी पीकर भाजपा ( BJP ) को कोसने वाले पूर्व आप नेता दीपक बाली ( Deepak Bali ) का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( CM pushkar Dhami ) और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ( Madan kaushik ) ने भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया। सोमवार को उनके इस्तीफे के बाद से ही उनके भाजपा में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन वह भाजपा में जाने में इतनी फुर्ती दिखाएंगे, इस पर संशय जरूर था।
बाली को कौशिक ने दिलाई BJP की सदस्यता
बीती रात आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली ( Deepak ) मंगलवार सुबह सबसे पहले विधानसभा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री उन्हें लेकर बलवीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान दीपक बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री कुलदीप, सुरेश भटृ, पूर्व सांसद बलराज पासी, खिलेंद्र चौधरी, प्रतीक अग्रवाल, अमित सक्सेना, जुगनू त्यागी, अजय वीर यादव, बलविंदर सिंह संटू, विकास शर्मा सहित भाजपा के अनेक छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस्तीफा देने वालों ने भाजपा को बताया था गुंडों की पार्टी
बाली ने इस्तीफा देने के तत्काल बाद से ही AAP के भाजपा व मोदी-पुष्कर की शान में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। इससे पहले आप के प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव में पार्टी की ओर से सीएम चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपने सभी पुराने भाजपा विरोधी ट्वीट डिलीट करने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय को साथ लेकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। कोठियान ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को गुंडों की पार्टी बताया था। कोठियाल से पहले प्रदेश प्रवक्ता रहे संजय भट्ट ने भी आम आदमी पार्टी हाईकमान पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड बनाना रास नहीं आया
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के तीन माह अंदर आप को गुड बाय कहने वाले नेताओं का आरोप है कि आलाकमान पार्टी को एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह चलाया जाना रास नहीं आ रहा था। इन नेताओं के आरोप हैं कि किसी भी पदाधिकारी को अपने अंदाज में काम करने की छूट नहीं थी। प्रदेश प्रभारी की मर्जी के बिना उत्तराखंड में कुछ हो नहीं सकता है। प्रदेश प्रभारी सीधे नई दिल्ली से दिशा-निर्देश लेकर ही हर छोटा बड़ा काम करते थे।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)