Uttarakhand Board Exam: बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन उत्तराखण्ड की इस लड़की की जहर खाने से हुई मौत, बोली... बचा लो पापा !

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही हाइस्कूल की एक छात्रा की जहर खाने के कारण मौत हो गई। पिता की डांट से नाराज होकर लड़की ने दो दिन पहले यह आत्मघाती कदम उठाया था।

Update: 2022-03-28 17:59 GMT

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही हाइस्कूल की एक छात्रा की जहर खाने के कारण मौत हो गई। पिता की डांट से नाराज होकर लड़की ने दो दिन पहले यह आत्मघाती कदम उठाया था। लेकिन जहर खाने के बाद लड़की ने अपनी जान बचाने की पहली गुहार भी पापा से ही लगाई। तमाम कोशिश के बाद भी लड़की की जान नहीं बचाई जा सकी। सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बेटी की खुदकुशी के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।

आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज चौहान के अनुसार तीनपुर नवाड़ लामाचौड़ निवासी अहमद सैफी की 16 वर्षीय बेटी अफसाना हाइस्कूल की छात्रा थी। वह क्षेत्र के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। बच्ची की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 25 मार्च को अहमद ने बेटी को पढ़ाई को लेकर फटकार लगाते हुए मोबाइल से कुछ समय दूर रहने को कहा। इसके बाद बेटी रात में खाना खाकर सो गई।

बिना मोबाइल के रहने के कारण गुमसुम अफसाना ने शनिवार की सुबह बाथरूम में जाकर जहर खा लिया। मुंह धोकर बाहर आते ही उसने पापा से कहा कि मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लीजिए। बेटी के जहर खाने की घटना का पता चलते ही आनन-फनन में बेसुध बेटी को परिजन तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन सोमवार की सुबह अफसाना ने दम तोड़ दिया। मौत के दिन ही उसकी बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था। बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। इधर, छात्रा की मौत से उसके सहपाठियों में मायूसी छा गई।

Tags:    

Similar News