Vande Bharat Express Accident: फिर हुई वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

Vande Bharat Express Accident: देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। हादसा वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन (Atul Railway Station) पर हुआ हैं।

Update: 2022-10-29 07:42 GMT

Vande Bharat Express Accident: फिर हुई वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

Vande Bharat Express Accident: देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। हादसा वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन (Atul Railway Station) पर हुआ हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक गाय आ गई। गाय की टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त ही गया हैं। साथ ही ट्रेन में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है।

जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तभी अचानक से एक गाय आ गई। गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बीसीयू कवर (BCU Cover) को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे के करीब 26 मिनट बाद इसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर दो बार मवेशियों से टकरा चुकी है। दोनों ही ट्रेन का कपलर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद रेल प्रशाशन (Rail Administration) ने मवेशियों के मालिकों के खिलाफ जांच के सख्त आदेश दिए थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में देश को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गिफ्ट की है। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर चल रही है।

Tags:    

Similar News