White Collar Jobs in India : 'महंगाई बेड़ा गर्क कर रही' पर मई में व्हाइट कॉलरों के लिए रोजगार के अवसर 30 महीनों के उच्चतम स्तर पर
White Collar Jobs in India : बीते कुछ समय में पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन और वाहन सेक्टर, तेल और गैस, मीडिया और विज्ञापन, टेलीकॉम आदि सेक्टरों में एक साथ बड़े पैमाने में जॉब क्रियेट होने से शिक्षित बेरोजगारों या वाइट कॉलर लोगों के लिए अप्रैल महीने की तुलना में फिर से बेहतर मौके बनने लगे हैं...;
White Collar Jobs in India : भारत में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। मई महीने में पढ़े लिखे लोगों को रोजगार (White Collar Jobs in India) उपलब्ध कराने के लिए लगभग 3,30,000 एक्टिव जॉब वेकैंसी सामने आयी है। यह आंकड़ा बीते 30 महीनों में सबसे उच्चतम स्तर पर है। आपको बता दें कि ये आंकड़े लिंक्डइन और दूसरे जॉब एजेंसियों से जुटाए गए हैं।
उम्मीदवारों की वेकैंसी (White Collar Jobs in India) स्वीकारने के मामले में भी स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। पिछले साल के मुकाबले साल मई में 61 प्रतिशत अधिक जॉब एप्लीकेशंस स्वीकार कर लिए गए हैं जबकि पिछले महीने की तुलना में भी यह आठ प्रतिशत अधिक हैं। पिछले महीने 3,05,000 जॉब एप्लिकेशन स्वीकार किए गए थे। स्पेशलिस्ट स्टाफिंग फर्म फेनों के आंकड़े इस बात को पुख्ता करते हैं। आपको बता दें कि प्री कोविड के काल में औसत रूप से हर महीने 2,30,000 जॉब वेकैंसी आ रही थी।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जॉब Option के बेहतर होने के पीछे का प्रमुख कारण है पर्यटन, और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दोबारा काम शुरू होना। बीते कुछ समय में पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन और वाहन सेक्टर, तेल और गैस, मीडिया और विज्ञापन, टेलीकॉम आदि सेक्टरों में एक साथ बड़े पैमाने में जॉब क्रियेट होने से शिक्षित बेरोजगारों या वाइट कॉलर लोगों के लिए अप्रैल महीने की तुलना में फिर से बेहतर मौके बनने लगे हैं। वहीं शिक्षा, फार्मा, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन के क्षेत्र में भी नए मौकों में बढ़ोतरी हो रही है।
मई महीने में रोजगार के मौकों में यह वृद्धि ऐसे समय में दर्ज की गयी है जब आईटी और इंटरनेट संचालित सेक्टरों का योगदान इस मामले में लगभग 11 प्रतिशत तक घट गया है। आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि इन्ही क्षेत्रों में व्हाइट कॉलर के लिए अधिक संख्या में रोजगार सृजन (White Collar Jobs in India) होता है। हालांकि इस सेक्टर में रोजगार सृजन के आंकड़ों में कमी के बावजूद औसत रूप व्हाइट कॉलर लोगों के लिए मौके बढ़े हैं यह अपने आप में राहत भरी बात है।
फेनो कंपनी के कोफाउंडर कमल कामथ ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि यह राहतभरी और स्वस्थ बात है कि सभी सेक्टरों में मिले-जुले रूप से रोजगार का सृजन (White Collar Jobs in India) हो रहा है। हालांकि रोज बढ़ती महंगाई के कारण अब भी बड़ी संख्या में देश के लोग परेशान है। भले ही उनके लिए रोजगार के कुछ मौके बढ़े हैं पर पक्की राहत तभी मिलेगी जब रोजगार मिलने के साथ-साथ महंगाई पर भी कुछ नियंत्रण हो। आपको बता दें कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक देश में पिछले तीन सालों में देश में महंगाई 84 प्रतिशत तक बढ़ गयी है।