योग वाले बाबा रामदेव की पतंजलि लेकर आई क्रेडिट कार्ड, बताया पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने के अनुरूप

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है...

Update: 2022-03-02 12:39 GMT

Ramdev Baba News : 'रामदेव बाबा को हो क्या गया है' सुप्रीम कोर्ट में की गई बाबा की जमकर खिंचाई

योग बाबा रामदेव की पतंजलि अब क्रेडिट कार्ड लेकर आई है और उन्होंने इसे सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने के अनुरूप बताया है | बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है| साथ ही उन्होंने इस क्रेडिट कार्ड में लोगों को कई तरह के ऑफर्स दिए गए हैं, जिनमें खरीददारी में 5 से 10 फीसदी की छूट, 5 लाख तक का बीमा और अन्य सुविधाएं शामिल हैं|

क्रेडिड कार्ड को बताया आत्मनिर्भर के अनुरूप

बता दें कि पतंजलि का क्रेडिट कार्ड लांच करने के मौके पर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालाकृष्ण ने कहा है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर है| इसके साथ ही बालकृष्ण ने योग गुरूबाबा रामदेव के स्वदेशी आहवान को भी जोरदार तरीके से रखा| बता दें कि आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि इस क्रेडिट कार्ड के जरिए उन लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा, जिनका वेतन काफी कम है|

49 दिन तक लोग उठा पाएंगे इसका फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रेडिट कार्ड को लांच करते हुए बालकृष्ण ने कहा है कि लोग इसका फायदा 49 दिनों तक ले पाएंगे और उसके अगले दिन इसका भुगतान करना होगा| बता दें कि बालकृष्ण ने आगे कहा कि लोग इस क्रेडिट कार्ड से न सिर्फ पतंजलि के उत्पादों को खरीद सकेंगे बल्कि अन्य ब्रांड्स की चीजों की खरीददारी भी कर पाएंगे| तो वहीं इस मौके पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि यह क्रेडिट कार्ड आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा| इसके साथ ही, योग बाबा रामदेव ने कहा कि लक्ष्य एक करोड़ लोगों तक इस क्रेडिट कार्ड सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है|

पतंजलि स्टोर में आने वाले ग्राहक से करेंगे संपर्क

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मौके पर योग बाबा रामदेव ने अपने कई सोशल मीडिया फॉलोअर्स का उल्लेख करते हुए कहा कि अपने पांच करोड़ फॉलोअर्स में से कम से एक एक करोड़ लोगों का ध्यान इस क्रेडिट कार्ड की ओर खीचेंगे| इसके साथ ही बाबा रामदेव ने आगे कहा कि योगा सेशन और पंतजलि स्टोर में आने वाले लोगों के साथ मैं इस बारे में संपर्क करूंगा| आगे उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10 लाख है| साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि लोग अपनी आय के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे|

Tags:    

Similar News