CAA-NRC से नाराज भाजपा के 76 मुस्लिम सदस्यों ने दिया इस्तीफा, बोले हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर हम कब तक फंसे रहेंगे ?
सीएए-एनआरसी पर अपनो ने ही छोड़ा भाजपा का साथ, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 76 सदस्यों ने छोड़ा पार्टी का दामन, बोले धर्म के आधार पर देश को बांट रही सरकार..
जनज्वार। नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं। लोग सड़कों पर हैं लेकिन अब खुद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मुस्लिम सदस्य अपने समुदाय से अलग होकर भाजपा का समर्थन नहीं करना चाहते हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में असंतुष्ट सदस्य भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं।
नागरिकता अधिनियम के विरोध के चलते सदस्यों में फैले असंतोष के कारण मध्यप्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के 76 सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी अल्पसंख्यक मोर्चा के 48 सदस्यों ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद इस्तीफे की लहर हे चल पड़ी है।
संबंधित खबर : उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में भी शाहीनबाग की तरह CAA के खिलाफ धरने पर बैठी महिलायें, कहा देश में अराजकता फैला रही मोदी सरकार
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलनों से फैले असंतोष के चलते मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 76 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया।
फारशीवाला कहते हैं, 'हम हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में कब तक फंसेंगे? क्या हमारे बच्चों को हायर ऐजुकेशन पूरा करने का मौका नहीं मिलेगा? हमने बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामले में पार्टी की सराहना की और ट्रिपल तलाक कानून का विरोध नहीं किया लेकिन कॉमन सिविल कोड जैसे अधिक विवादास्पद मुद्दे भविष्य में दिखाई देते हैं।
न्यूज 18 के अनुसार, 'इंदौर अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव वसीम इकबाल खान कहना है, 'हम ट्रिपल तलाक, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद, धारा 370 को निरस्त करने जैसे विवादास्पद मुद्दों के साथ अपने समुदाय के लोगों का साथ नहीं छोड़ सकते।' 'सीएए, एनआरसी और अन्य ऐसे कानून 85% आबादी के मन में नफरत पैदा करने का प्रयास है जो उन लोगों के खिलाफ है जो देश की आबादी का लगभग 15% हैं। हम देश के 31% निरक्षर लोगों से अपेक्षा नहीं कर सकते हैं कि वे आसानी से अपने नागरिकता के दस्तावेज पेश कर सकेंगे।'
संबंधित खबर : CAA-NPR के लिए सरकार नहीं मांग रही कोई कागज, ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ के नारे के कारण आंदोलनकारियों में फैल रहा भारी भ्रम
उधर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस्तीफे के बारे में पता नहीं है और उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत नेताओं से बात करेंगे। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार विजयवर्गीय ने कहा, 'वे स्पष्ट रूप से निहित स्वार्थों द्वारा गुमराह किए गए हैं और पार्टी नेतृत्व निश्चित रूप से उनकी चिंताओं को दूर करेगा।'
क्या है समान नागरिक कानून ?
समान नागरिक कानून ऐसा कानून है जो देश के समस्त नागरिकों, चाहे वह किसी धर्म या क्षेत्र से संबंधित हों पर लागू होता है। यह किसी भी धर्म या जाति के सभी निजी कानूनों से ऊपर होता है। देशभर के सभी नागरिकों को चाहे वह किसी भी धर्म अथवा समुदाय का हो, सबके लिए एक जैसा ही क़ानून रहेगा।
केंद्र सरकार मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाती रही है कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुस्लिम समुदाय संतुष्ट नजर नहीं आता। लोगों को डर है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के बाद केंद्र सरकार एनआरसी लाएगी और फिर उनको देश से बाहर कर दिया जाएगा या अपने ही देश में शरणार्थी बना दिया जाएगा।
जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी कह चुके हैं कि नागरिकता संशोधन क़ानून का हिंदुस्तान के मुसलमान से कोई लेना-देना नहीं है। प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है और कोई विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता है।कोई भी हमें यह करने से रोक नहीं सकता है| यह जरुरी है कि हम इसे नियंत्रण में रहकर शांतिपूवर्क तरीके से करें तथा अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखें।