देश में अब तक का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटों में कोरोना के लगभग ढाई हज़ार नए मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं. भारत ने संक्रमण के मामलों में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. ये एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले है. वहीं इस दौरान 71 लोगों की मौत हुई है...
जनज्वार। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं. भारत ने संक्रमण के मामलों में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. ये एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले है. वहीं इस दौरान 71 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10,018 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट 26.64 प्रतिशत हो गया. देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर बरपाया है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को अभी तक में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1008 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से कुल 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 11 हज़ार को पार कर गए. राज्य में कोविड-19 संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 11,506 हो चुकी है. यहां अब तक कोरोना से 485 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं कुल 1879 मरीज अब तक इलाज से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के बाद मौत के आंकड़ों और संक्रमण के केस, दोनों ही मामलों में गुजरात दूसरे नंबर पर बना हुआ है. गुजरात में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौतों के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से छह महिलाओं समेत 22 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 326 नए मामले आए हैं. जिसके बाद राज्य कुल मौतों की संख्या बढ़ कर 236 हो गई है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 4721 पर पहुंच गया है.राज्य में 736 लोग स्वस्थ हो चुके है. राजधानी दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 3738 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 223 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 73 मरीज ठीक हुए हैं और इसके साथ ही यहां कुल 1167 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक 61 लोगों की जान गई है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2777 हो गई है. अब तक प्रदेश में 149 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि 644 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
- राजस्थान- राज्य में आज 52 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2720 हो गई है.
- तमिलनाडु- शुक्रवार को राज्य से 203 नए मामले सामने आए. इनमें से 173 मामले अकेले चेन्नई से दर्ज हुए. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2526 हो गई है.
- उत्तर प्रदेश - प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1756 हैं, डिस्चार्ज हुए मरीज 656 हैं, 43 लोगों की अब तक मौत हुई है, कुल मामलों की संख्या 2455 हो गई है. प्रदेश के 64 ज़िले कोरोना की चपेट में आ चुके है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. शुक्रवार को ही मोदी सरकार ने लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.