20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद ट्वीटर पर कर रहा टॉप ट्रेंड '#मोदीजी मेरे 15 लाख दो'
बुधवार सुबह से ही '#मोदीजी मेरे 15लाख दो' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है. ट्विटर यूजर इस फैसले से पहले केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादे उन्हें याद दिला रहे हैं...
जनज्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार रात को कुल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के बाद सोशल मीडिया पर खासी हलचल है. बुधवार सुबह से ही '#मोदीजी मेरे 15लाख दो' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है. ट्विटर यूजर इस फैसले से पहले केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादे उन्हें याद दिला रहे हैं...
प्रधानमंत्री मोदी ने रात आठ बजे से देश को संबोधित करते हुए कहा था, "आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करता हूं। हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉज सभी पर बल दिया गया है।"
हालांकि लगता है कि ट्विटर यूजर के एक बड़े वर्ग ने उनकी घोषणा को गंभीरता से नहीं लिया और वह इस घोषणा की आलोचना सोशल मीडिया पर करने लगे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा. अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार. ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार.'
बॉलिवुड के मशहूर फिल्म निर्देश अनुराग कश्यप ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- जो 15 लाख रुपये अकाउंट में नहीं पहुंचे उन्हीं को जोड़-जोड़ के यह पैकेज बनाया गया है.
हंसराज मीणा ने लिखा, 'बैंक खाते में 15 लाख - जुमला, हर साल 2 करोड़ नौकरियां - जुमला, किसानों की आय दोगुनी - जुमला, 100 स्मार्ट शहर - जुमला, बुलेट ट्रेन परियोजना - जुमला, मेक इन इंडिया - जुमला, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था - जुमला, 20 लाख करोड़ का पैकेज - जुमला, # मोदीजी_मेरे_15लाख_दो'
यूपी सेंट्रल यूथ कांग्रेस ने ट्वीट, 'आपके खाते में अभी तक 15 लाख मिला? बिहार को 1 करोड़ 25 लाख का पैकेज मिला? 100 स्मार्ट सिटी और बुलेट ट्रेन मिली ? 150 नए हवाई अड्डे मिले ? दो करोड़ रोजगार मिले ? PM केयर्स का हिसाब मिला ? तो 20 लाख करोड़ मिल जाएगा ? #मोदीजी_मेरे_15लाख_दो'
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने लिखा, '2015 मे घोषित 1.25 करोड़ रू के पैकेज का बिहार आज भी इंतेज़ार कर रहे है। लगता है कहीं रास्ते मे अटक गया है।'
हालांकि इस दौरान कई पीएम के समर्थन में भी कई लोगों ने ट्वीट किए.