तबलीगी जमात का 'तालिबानी जुर्म', ये लापरवाही नहीं गंभीर आपराधिक हरकत है- मुख्तार अब्बास नकवी

Update: 2020-04-01 08:42 GMT

Mukhtar Abbas Naqvi resign : केंद्रीय मंत्री के पद से मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया इस्तीफा, मोदी कैबिनेट से होंगे बाहर!

निजामुद्दीन मरकज की गतिविधिय़ों में शामिल हुए कोरोना संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों को पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी, यह तालिबानी जुर्म है और इसे माफ नहीं किया जा सकता...

जनज्वार ब्यूरो। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज की गतिविधियों में शामिल हुए कई लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। तबलीगी जमात पर आरोप लग रहे हैं कि उसकी लापरवाही से सैकड़ों लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।

कवी ने तबलीगी जमात की आलोचना करते हुए कहा कि उसने 'तालिबानी गुनाह' किया है और 'उसके पाप माफी के लायक नहीं' हैं।

संबंधित खबर : सरकार है अपराधी? तबलीगी जमात ने मांगा था 17 गाड़ियों का कर्फ्यू पास, फिर भी सोती रही सरकार

कवी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, 'तबलीगी जमात का 'तालिबानी जुर्म'. यह लापरवाही नहीं, 'गंभीर आपराधिक हरकत' है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे 'गम्भीर गुनाह' को माफ नहीं किया जा सकता।'

ता दें कि निजामुद्दीन मरकज में इकट्ठा भीड़ में से कोरोनावायरस के 24 मरीज पाए गए हैं और वहीं इस जमात में शामिल होने 7 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 6 तेलंगाना और 1 श्रीनगर का शख्स है। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जा रही सतर्कता के बीच देश की राजधानी दिल्ली में ही इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Tags:    

Similar News