दावा : मोदी सरकार कराएगी चुनावों से पहले हिंदू —मुस्लिम दंगा

Update: 2018-03-19 11:00 GMT

राज ठाकरे ने कहा जांच होगी तो नोटबंदी होगा अब तक का सबसे बड़ा घोटाला, सभी दलों को मिलकर तैयार करना होगा माहौल घोटालेबाज मोदी सरकार के खिलाफ...

मुंबई। अपने तल्ख बोलों के चलते विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में उन्होंने मोदी सरकार पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि इसे सत्ता से बाहर करना बहुत जरूरी है। मोदी को चलता करने की खातिर सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए।

मोदी और उनके राज को भारत के लिए बीमारी बताते हुए राज ठाकरे ने कहा कि 'भारत को लगी मोदी नाम की बीमारी को दूर करने के लिए सभी पक्षों को एकजुट होना होगा। आगामी चुनाव भारत की तीसरी आजादी की लड़ाई है। भारत को पहली आजादी 1947 में मिली। आजादी की दूसरा संघर्ष 1977 में हुआ और अब 2019 के चुनाव में भारत को मोदी से मुक्ति के रूप में तीसरी आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।'

मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला कहा जाने वाला नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए राज ठाकरे ने कहा कि यदि भविष्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और नोटबंदी की जांच की गई तो आजादी के बाद का यह देश का सबसे बड़ा घोटाला बनकर सामने आएगा। यह बोफोर्स से भी बड़ा घोटाला साबित होगा।

सीधे—सीधे मीडिया को विज्ञापनों का लालच देकर अपने इशारे पर नचाने की बात कहते हुए ठाकरे ने कहा, 'सरकार राफेल विमानों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर भी रहस्यमय ढंग से चुप्पी साधे हुए है। मीडिया में भी इस घोटाले की खबरें नहीं आ रहीं। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अखबारों के मालिकों को विज्ञापन बंद करने की धमकी देते हैं। यानी क्या समाचार देना है और क्या नहीं देना, यह सरकार तय कर रही है।'

यही नहीं आगामी चुनावों में मोदी सरकार द्वारा धार्मिक—सांप्रदायिक दंगे कराये जाने का दावा भी ठाकरे द्वारा किया गया। कहा राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा दंग करवाएगी, जिससे कि वे 2019 का आम चुनाव जीत सके कहा, हमारे प्रधानमंत्री मोदी अब तक दुनिया घूम चुके हैं, लेकिन कालाधन के रूप में देश से बाहर गया एक भी पैसा वापस देश में नहीं आया है। उल्टे सरकार बेरोजगारों को पकौड़े बेचने की सलाह दे रही है। भारत में अगर पकौड़े बेचना रोजगार है, तो क्या मोदी जी बेसन जमा करने के लिए दुनिया घूम रहे हैं।

नीरव मोदी स्कैम पर भी ठाकरे ने जमकर निशाना साधा। कहा कि मीडिया को मोदी के इशारे पर उस समय श्रीदेवीमय कर दिया गया था, जबकि पीएनबी स्कैम पर जनता खुलकर आक्रोशित होती, और मोदी सरकार को लपेटे में लेती। राज्य की फड़नवीस सरकार पर भी सवाल उठाते हुए ठाकरे ने कहा कि यह ठीक है कि श्रीदेवी एक महान अदाकारा थीं, मगर उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि सरकार ने उनकी बॉडी को तिरंगे में लपेटकर श्रद्धांजलि दी।

Similar News