मध्यप्रदेश : कोरोना से BJP पार्षद की मौत, मरने से पहले वीडियो जारी कर खोली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल

Update: 2020-05-05 05:46 GMT

32 वर्षीय मुजफ्फर हुसैन जरुरतमंदों को भोजन वितरित करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को उन्होंने माधवनगर अस्पताल में जांच कराई थी। उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया...

जनज्वार ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद का मौत से पहले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह उज्जैन के कलेक्टर साहब से अपील करते हुए भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।

रअसल यह वीडियो उज्जैन का है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मुजफ्फर हुसैन बताया जा रहा है। 32 वर्षीय मुजफ्फर हुसैन जरुरतमंदों को भोजन वितरित करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को उन्होंने माधवनगर अस्पताल में जांच कराई थी।

सके बाद उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। अपनी आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बेकरी चलाने का भी काम करते थे।

संबंधित खबर: रामायण और हनुमान चालीसा सुनाकर भोपाल से कोरोना भगा रहा शिवराज का जनसंपर्क विभाग

वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ' मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कलेक्टर साहब, प्रशासन और आला अधिकारियों से गुजारिश करना चाहता हूं कि आरडी गार्डी अस्पताल के अंदर न तो साबुन उपलब्ध है, ना मास्क उपलब्ध है, ना पानी उपलब्ध है, ना बाथरुम लाइट उपलब्ध है, तो कैसे चलेगा। मैं कलेक्टर साहब से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह यहां का दौरा करें। हमें पांच रोटी दी जा रही है, चावल दिए जा रहे हैं, दो तरह की सब्जी दी जा रही है। मेरा कलेक्टर साहब से गुजारिश है कि वो पांच रोटी ना दें, सिर्फ तीन रोटी ही दे, सारा खाना वेस्ट हो रहा है। खाने का भी ध्यान रखा जाए।'

https://www.facebook.com/janjwar/videos/1111581935859586/

'मैं शहर वासियों से गुजारिश करता हूं कि आप लोग लॉकडाउन का पालन करें। घरों से नहीं निकलें। अच्छे से रहें। स्वास्थ्य का लाभ लें। मैं कलेक्टर साहब से एक और गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे योगा करने के लिए यहां थोड़ी जगह दी जाए जिससे आठ दस लोगों को बैठने में दिक्कत न हो। मैं यहां एक घंटे योग की क्लास चला सकता हूं। जिससे हम कोरोना मरीज जल्द से जल्द बाहर आ पाएंगे।'

संबंधित खबर: ‘मुस्लिम व्यापारियों का गांव में प्रवेश निषेध है’, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के गांवों में लगाए गए पोस्टर

'मेरी कलेक्टर साहब से गुजारिश है कि आप दौरा तो करें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में। आप सिर्फ देंखें कि मरीजों के साथ क्या हो रहा है। मरीजों के पास सैनिटाइजर की छोटी शीशी तक नहीं है। मरीजों को हाथ धोने के लिए साबुन नहीं है। सफाई नहीं है। कुछ तो ध्यान दीजिए। एक जनप्रतिनि होने के नाते में आपका शुक्रिया अदा करता हूं। इंशा अल्लाह बहुत जल्दी आपका भाई आपके बीच में होगा।'

ध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश रघुवंशी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मृत्यु से पहले के उनके वीडियो में आप व्यवस्थाओं की दुर्दशा के साथ उनके सेवा के जज्बे, बेचारगी और व्यवहारगत शालीनता को देख सकते हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सोचनीय है कि प्रदेश सरकार किस तरह पीडितों को सुविधाओं के आभाव में मौत के मुंह में ढकेल रही है। शायद इसलिए ही मध्य प्रदेश में कोरोना पीडितों की मृत्युदर पूरे देश में सर्वाधिक है। इसमें तत्काल सुधार किए जाने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News