दिग्विजय सिंह को मोबाइल पर पड़ी इतनी गालियां​ कि तंग आकर बंद किया नंबर

Update: 2020-04-03 10:09 GMT

कांग्रेस नेता दिग्विजय​ सिंह ने कहा, मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है...

भोपाल, 3 अप्रैल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते चार-पांच दिनों से आ रहे फोन काल से परेशान होकर अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस महानिदेशक से की है। अब वह लैंड लाइन फोन पर उपलब्ध हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ये वो फोन काल्स हैं जो चार-पांच दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफसोस यह कि इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।"



?s=20

न्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूं।"

सूत्रों के अनुसार, सिंह को आ रहे फोन काल्स में दूसरी तरफ से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे उन्होंने परेशान होकर फोन बंद कर दिया है।

स बारे में दिग्विजय से उनके लैंड लाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।

Tags:    

Similar News