बड़ी खबर : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत, 68 साल की महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा
जनज्वार।कोरोना वायरस के चलते भारत में एक और मौत हो गई। यह मौत राजधानी दिल्ली में हुई है, जहां के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय महिला ने आज शाम दम तोड़ दिया। हालांकि महिला डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी। यह राजधानी में कोरोना वायरस से पहली मौत है।
Delhi: Death of a 68-year-old woman from West Delhi (mother of a confirmed case of COVID-19), is confirmed to be caused due to co-morbidity (diabetes and hypertension). She also tested positive for COVID-19. https://t.co/hmqARvTVv5
— ANI (@ANI)
?ref_src=twsrc^tfw">March 13, 2020