छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर, डॉक्टर बोले अहम होंगे अगले 48 घंटे

Update: 2020-05-09 16:23 GMT
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर, डॉक्टर बोले अहम होंगे अगले 48 घंटे
  • whatsapp icon

कार्डियक अरेस्ट के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने कहा अगले 48 से 72 घंटे बेहद अहम होंगे....

जनज्वार ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने जोगी जी के स्वास्थ्य के संबंध में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जिसमें अगले 48 से 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं।

जीत जोगी (74 वर्षीय) का उपचार डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में श्री नारायण अस्पताल की चिकित्सीय टीम के द्वारा किया जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज सुबह गंगा इमली खाते वक्त उसका बीज उनकी सांस की नली में फंस गया था जिसक वजह से घर पर ही उनका रेस्पीरेट्री अरेस्ट और फिर कार्डियक अरेस्ट हो गया था। अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बीज उनकी सांस की नली से निकाल दिया गया है।

Tags:    

Similar News