छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 की उम्र में निधन, रायपुर के अस्पताल में थे भर्ती

Update: 2020-05-29 10:40 GMT

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जताई संवेदना....

जनज्वार ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोगी ने आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने दो घंटे तक उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन करीब 3.30 बजे अजित जोगी की मौत हो गई।

नके बेटे और जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। अमित जोगी ने लिखा, 'वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूँ। परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।'

क दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।'



पने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से अजीत जोगी ने अंतिम ट्वीट प्रवासी मजदूरों को लेकर किया था। जोगी ने लिखा था, 'प्रवासी मजदूरों का दुख असहनीय होता जा रहा है जैसे वंदे भारत चालू किया गया है वैसा ही भारत के सभी संसाधनों को उपयोग कर अर्थात सभी रेल सभी निजी और सरकारी ट्रक और बसों को लगाकर अभियान चलाकर 4 दिन में इन सबको इनके राज्य की सीमा तक पहुंचा दें उनकी स्थिति देखकर पीड़ा होती है।'



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है। हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति:।



प-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद श्री अजीत जोगी के निधन से दुःखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। श्रद्धांजलि।



झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनके निधन पर दुःख जताया और लिखा, 'छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन की खबर मिली। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार वालों को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।'



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी जी का निधन बेहद दुखद। इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दें।'



द्योगपति और पूर्व लोकसभा सदस्य नवीन जिंदल ने लिखा, 'श्री अजीत जोगी एक दूरदर्शी जन नेता थे। विनम्र पृष्ठभूमि से आते हुए, उन्होंने एक प्रेरणादायक यात्रा की: IPS में सेवा करने से लेकर IAS बनने तक, दोनों सदनों के लिए सांसद के रूप में चुने जाने और छत्तीसगढ़ के पहले सीएम बनने तक। अजीत जोगी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।'



 

Tags:    

Similar News