46 दिन से गंगा बचाने के लिए अनशन पर बैठीं साध्वी पदमावती को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2020-01-30 19:32 GMT

हरिद्वार के मातृसदन आश्रम के मुताबिक गंगा बचाने के लिए अनशन पर बैठीं साध्वी पदमावती को पुलिस 30 जनवरी की रात 11 बजे जबरन उठाकर ले गयी...

जनज्वार। पुलिस ने बताया कि धारा 144 लगी है, इसलिए साध्वी पदमावती को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सच ये है कि वह गंगा बचाने के लिए पिछले 15 दिसंबर से अन्न त्याग कर 46 दिनों से भूख हड़ताल पर ​थीं। गिरफ्तारी के वक्त 100 से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद थे।

आश्रम के सन्यासियों का आरोप है कि साध्वी पदमावती के विश्राम कक्ष के गेट को पुरुष पुलिसवालों ने तोड़कर प्रवेश किया और पीछे महिला पुलिस ने जबरन उठा ले गयी। आश्रम के संतों के अनुसार, साध्वी पदमावती को पुलिस कहां ले गई, उसकी जानकारी आश्रम को नहीं दी गई।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी साध्वी पदमावती के अनशन को लेकर गंभीरता दिखाई थी और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। उनका पत्र लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौशलेंद्र कुमार मातृसदन आए थे।

https://www.facebook.com/janjwar/videos/2216793385019539/

Tags:    

Similar News