क्वारंटीन किए गए लोगों पर लिखी खबर तो 12 लोगों के समूह ने पत्रकार पर किया हमला

Update: 2020-04-17 09:59 GMT

महाराष्ट्र में पत्रकार की पिटाई, क्वारंटीन किए गए लोगों पर लिखी थी खबर, 12 लोगों के समूह ने घर में घुसकर की पिटाई..

जनज्वार। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक 35 वर्षीय पत्रकार पर इसलिए हमला कर दिया गया क्योंकि उसने क्वारंटीन में रह रहे कुछ परिवारों के बारे में एक खबर प्रकाशित की थी।

'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक सोनई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नयासे के पास पनेगांव में बुधवार को बालासाहेब नवगिरे (35) पर 12 लोगों के एक समूह ने हमला किया। हमला करने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं।

Full View बताया कि नवगिरे ने कोरोना वायरस के संदेह में घर में पृथक किए गए लगभग 17 परिवारों के बारे में एक स्थानीय समाचार पत्र में खबर लिखी थी। आरोपियों का कथित तौर पर यह मानना था कि इस खबर के कारण उनके नियोक्ताओं ने उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी।

संबंधित खबर : महाराष्ट्रः चोरी के शक में भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीट कर मार डाला

गभग 12 लोगों का एक समूह बुधवार को नवगिरे के घर पहुंचा और उनकी पिटाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने, दंगा करने के साथ पृथक-वास में रहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने के लिए इन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News