शराब के नशे में धुत आईएएस की लापरवाही से केरल के पत्रकार की मौत

Update: 2019-08-03 14:01 GMT

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन लापरवाही से चला रहे थे गाड़ी, दुर्घटना के वक्त थे वह शराब के नशे में धुत...

तिरुवनंतपुरम, जनज्वार। केरल के तिरुवनंतपुरम में एक पत्रकार की कार एक्सीडेंट में मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार की मौत आईएएस ऑफिसर की गाड़ी से टक्कर में हुई है।

बरों के मुताबिक कल 2 अगस्त की देर रात तकरीबन एक बजे 35 वर्षीय पत्रकार मोहम्मद बशीर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन ने उन्हें अपनी गाड़ी से टक्कर मारी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना तिरुवनंतपुरम के संग्रहालय पुलिस स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई थी। पत्रकार मोहम्मद बशीर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि हालांकि सर्वेक्षण निदेशक श्रीराम वेंकटरमन का कहना था कि दुर्घटना के वक्त वह नहीं उनकी महिला मित्र कार चला रही थी, मगर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। वह उस समय शराब के नशे में धुत थे। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अस्पताल में आईएएस का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि वह शराब के नशे में थे।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार मोहम्मद बशीर मलयालम समाचार पत्र ‘सिराज’ के तिरुवनंतपुरम के ब्यूरो चीफ थे। तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त धिनेन्द्र कश्यप ने मीडिया को बताया कि ‘पत्रकार की मोटरसाइकिल को कार द्वारा टक्कर मार देने के मामले में विरोधाभासी बयान मिल रहे थे। आईएएस अधिकारी का कहना था कि हादसे के वक्त वह ड्राइव नहीं कर रहे थे, मगर हमें एक स्वतंत्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह ने बताया है कि दुर्घटना के समय श्रीराम वेंकटरमन बहुत लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। उनकी लापरवाही की कीमत एक पत्रकार को जान देकर चुकानी पड़ी।’

हीं दुर्घटना के वक्त आईएएस के साथ मौजूद उनकी महिला मित्र ने भी पुलिस को बताया कि श्रीराम वेंकटरमन ही गाड़ी चला रहे थे। केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट ने मामले की उचित तथा निष्पक्ष जांच की मांग की है।

तिरुवनंतपुरम रेंज के उप महानिरीक्षक संजय कुमार गुरुडिन के मुताबिक ‘कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाना है। कानून कहता है कि किसी भी व्यक्ति को नमूने देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। हमें रक्त के नमूने लेने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। हम कानून के दायरे में रहकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

हीं इंडियन एक्सप्रेस में छपे तिरुवनंतपुरम रेंज के उप महानिरीक्षक संजय कुमार गुरुडिन के बयान में कहा गया है कि 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार और सबूतों के आधार पर यह पुष्टि की गई है कि वेंकटरमन नशे की हालत में कार चला रहे थे।'

टना में घायल हुए आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला और देवस्वोम मंत्री के सुंदरन ने पत्रकार की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News