TV9 की लांचिंग पर पहुंचे मोदी, सीईओ से कहा यहां तो सब मुझे गाली देने वाले भरे हुए हैं
नए टीवी चैनल टीवी 9 की लांचिंग में पहुंचे मोदी ने TV9 ग्रुप के CEO रवि प्रकाश से हंसते-हंसते ही सही कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....
जनज्वार। मोदी को अपने खिलाफ और सच का आईना दिखाने वाले पत्रकार बिल्कुल पसंद नहीं हैं, वो सिर्फ गोदी मीडिया को पसंद करते हैं, यह एक बार फिर साबित हो गया।
कल 31 मार्च को नए टीवी चैनल टीवी 9 की लांचिंग में पहुंचे मोदी ने TV9 ग्रुप के CEO रवि प्रकाश से हंसते—हंसते ही सही कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि कल 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी टीवी 9 भारतवर्ष की लांचिंग पर पहुंचे थे। इस दौरान TV9 ग्रुप के CEO रवि प्रकाश से चलते—चलते वीडियो में मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'आपने तो मुझको गालियां देने वालों को अपने चैनल में भर रखा है।'
प्रधानमंत्री मोदी को हंसते—हंसते जवाब देते हुए सीईओ रवि प्रकाश ने कहा, "बदलाव ला रहे हैं इसमें!"
रवि प्रकाश के इस जवाब के थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जोरदार ठहाका लगाया और और रवि प्रकाश को जवाब देते हुए कहा, "ऐसा मत करो भाई, जीने दो इन बेचारों को। उनकी आत्मा मर जाएगी तो मज़ा नहीं आएगा।'
यानी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी गलत नीतियों के खिलाफ बोलने वाले पत्रकार तनिक भी नहीं सुहाते और बेचारे इसलिए लगते हैं कि वो कभी भी उनकी रोजी—रोटी छीन सकते हैं।
इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पत्रकारों को भी नसीहत दे दी है कि वे अपनी आलोचना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। अगर नौकरी करनी है तो मेरी खिलाफत बंद करो। मेरा विरोध करते तुम लोग पत्रकारिता भी नहीं कर पाओगे।
वैसे भी इसके कई उदाहरण देखने को मिल ही रहे हैं। वरिष्ठ टीवी पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी को मोदी का सच उजागर करने की कीमत अपनी नौकरी से दो-दो बार हाथ धोकर चुकानी पड़ी है। ये बात और है कि उन्होंने अभी भी गलत को गलत कहना नहीं छोड़ा है।
रवि प्रकाश से प्रधानमंत्री मोदी की इस बातचीत का वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए आप नेता अलका लांबा लिखती हैं, 'TV9के CEO रवि प्रकाश को आज PM ने कहा, आपने ऐसे ऐसे लोग भरे हैं जिनके blood में है मुझे गाली देना, TV9 के CEO रवि प्रकाश ने कहा, बदलाव ला रहे है इसमें, PM ने कहा, ऐसा मत करो भाई, जीने दो इन बेचारों को... हाहाहा उनकी आत्मा मर जाएगी तो मज़ा नहीं आएगा... हाहाहा! यानी अभी आत्मा मरी नहीं।'
सोशल मीडिया पर टीवी 9 भारतवर्ष के सीईओ से हुई इस बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने तरह—तरह की टिप्पणियां की हैं।