पाकिस्तान ने की विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस सौंपने की घोषणा

Update: 2019-02-28 13:12 GMT
पाकिस्तान ने की विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को वापस सौंपने की घोषणा
  • whatsapp icon

पूरे देश ने दी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बधाई, सबने कहा पहली बार मिला पाकिस्तान को ऐसा समझदार प्रधानमंत्री

जनज्वार, दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिरफ्तार विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को देश की संसद से रिहा करने की घोषणा की। इमरान ने ऐसा शांति बहाली के लिए किया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त संसदीय सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने स्तर पर कई बार शांति वार्ता की कोशिश की, मगर भारत ने कोई उत्साहजनक रवैया नहीं दिखाया। इमरान ने आगे कहा कि हमें पता है कि भारत में लोकसभा के चुनाव हैं, इसलिए हम चुनाव के बाद एक बार फिर शांतिवार्ता की कोशिश करेंगे। इमरान ने यह भी कहा कि उन्होंने कल प्रधानमंत्री मोदी को यह कहने के लिए फोन मिलाया था कि स्थितियों को बिगाड़ना न हमारे हक में है और न भारत के। मगर मोदी से उनकी बात हो नहीं पाई।

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि विंग कमांडर को हमने शांति बहाली और शांति वार्ता के मद्देनजर छोड़ने की घोषणा की है।

संबंधित खबर : विंग कमांडर अभिनंदन ने ‘चाय पर चर्चा’ करते हुए किया पाकिस्तानी आर्मी का शुक्रिया

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि “हम गिरफ्तार भारतीय पायलट को लौटाने के इच्छुक हैं, अगर इससे दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों और शांति स्थापित हो। यदि भारत आतंकवाद को लेकर बातचीत का इच्छुक है तो हम भी तैयार हैं। आप राजनीति के लिए क्षेत्रीय स्थिरता को संकट में डालना चाहते हैं। यह राजनीति की जरूरत हो सकती है, लेकिन इतिहास इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगा।'

संसद में बुलाए संयुक्त संसद सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि भारत की जनता वहां की मौजूदा सरकार के युद्धोन्माद से सहमत नहीं है। अगर उनके मीडिया ने वो देखा होता जो हमारे मीडिया ने बीते 17 सालों में देखा है, तब शायद उन्होंने इस तरह का जंग जैसा माहौल तैयार नहीं किया होता।'

संबंधित खबर : पाकिस्तान ने किया दावा भारतीय विंग कमांडर है उसके कब्जे में

हालांकि भाजपा विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी की पाकिस्तान की घोषणा को मोदी की सफलता के बतौर भुना रही है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार अभिसार शर्मा पूछते हैं,



सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी अभिनंदन की घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं,



एनडीटीवी इंडिया के एंकर अनंदोय लिखते हैं,



चर्चित लेखक सुधींद्र कुलकर्णी इमरान का शुक्रिया करते हुए लिखते हैं,



इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरो ने TASS न्यूज एजेंसी को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News