तर्कवादियों के आदर्श पेरियार को 'आतंकी' बोलना रामदेव को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर हो रहा व्यापक विरोध

Update: 2019-11-17 07:24 GMT

रामदेव पेरियार पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे हैं, ट्वीटर पर #shutdownpatanjali और #BycottPatanjaliProduct कर रहा है ट्रेंड...

जनज्वार। योग को बाजार में बदलने वाले रामदेव अक्सर अपनी ​टिप्पणियों को लेकर चर्चित रहते हैं। अब वे अंबेडकरवादियों के आदर्श और ब्राह्मणवाद के घोर विरोधी पेरियार के बारे में टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। पेरियार ने धर्म के बारे में टिप्पणी की थी कि 'जो धर्म तुम्हें नीच मानता है, तुम उसे लात मार दो।'

रामदेव ने रिपब्लिक टीवी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि ईश्वर को शैतान कहने वाले पेरियार के समर्थक दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। ​पेरियार ने कहा था ईश्वर को मानने वाले मूर्ख होते हैं और ईश्वर सबसे बड़ा शैतान है। हमारे देश के लिए लेनिन और मार्क्स कभी आदर्श नहीं हो सकते। मैं आंबेडकर के संकल्पों का पोषक हूं, लेकिन उनके चेलों में मूल निवासी कॉन्सेप्ट चलाने वाले लोग हैं। मैं दलितों से भेदभाव नहीं रखता, मगर वैचारिक आतंकवाद के खिलाफ देश में कानून बनाना चाहिए। ऐसे कंटेंट को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया जाना चाहिए।'

रामदेव पेरियार पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। ट्वीटर पर #shutdownpatanjali और #BycottPatanjaliProduct ट्रेंड कर रहा है।

रामदेव के इस बयान को वाहियात बताते हुए हंसराज मीणा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, प्रिय, रामदेव (@yogrishiramdev) आपने अब तक माफी नहीं माँगी, आपकी ये हिम्मत? ये हिम्मत आती कहाँ से हैं? सत्ता व हुक्मरानों से। ध्यान रहे, हम सबको झुकाना जानते हैं। पेरियार,अम्बेडकर, मूलनिवासी अस्मिता पर वाहियत टिप्पणी और हमें वैचारिक आतंकवादी कहना बर्दाश्त नहीं। #shutdownPatanjali'

निरूद्ध यादव ने ट्वीटर पर लिखा है, 'चाहे बाबा रामदेव हों या कोई और किसी भी तरह से महापुरुषों का अपमान बर्दास्त के योग्य नहीं है। सबसे बड़े वैचारिक आतंकवादी मेन स्ट्रीम मीडिया में बैठे हुए हैं, कभी हिम्मत है तो दो शब्द उन पर भी बोलिए।'

यह भी पढ़ें : पेरियार की मूर्ति पर आंसू बहाते संघियो, कभी उनके विचार भी पढ़ लो

रिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है, 'आप में से ज्यादातर दोस्तों की राय है कि आज #shutdownPatanjali #Ramdev_Insults_Periyar ट्रेंड करना चाहिए। मैं सहमत हूं। दो ट्रेंड एक साथ हो पाएगा?'

krsanjay ने ट्वीट किया है, 'पतंजलि को धार्मिक लोगों को उनके धर्म के नाम पर लूट कर स्थापित किया गया है, इसकी सभी सम्पत्ति जब्त होनी चाहिए।'

M L Bairwa ने लिखा है, 'रामदेव पतंजलि का शुद्ध देशी घी बेच रहा है, लेकिन आज दिन तक मैंने यह नहीं देखा है कि बाबा रामदेव की गौशाला कहां पर है।'

हीं भानुराज मीणा लिखते हैं, 'दलाल रामदेव को यह हिम्मत कहाँ से आती है कि वो हमारे महापुरुष पेरियार का अपमान करने की हिम्मत करता है। हमारे पैसे से अपना साम्राज्य खड़ा करने वाला रामदेव होश में आओ।'

हालांकि रामदेव का बचाव करने वाले भी तमाम ट्वीट आ रहे हैं। इनमें से एक शांडिल्य अंकित तिवारी ने ​ट्वीट किया है, 'ये देश डॉ राजेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, गोपाल स्वामी आयंगर, मोहम्मद सादुल्ला, सरदार पटेल और नेहरू जी सहित लगभग 300 महान लोगों के बनाये विधान से चलेगा। यहाँ किसी को आतंकित करके तुम कुछ हासिल नहीं कर सकते। पतंजलि कोई ट्वीटर नहीं जो तुम्हारी गुंडागर्दी से झुक जाए।'

Tags:    

Similar News