अभी-अभी : जनता कर्फ्यू के बीच शाहीन बाग में CAA प्रदर्शनस्थल के पास पेट्रोल बम फेंका गया!

Update: 2020-03-22 05:08 GMT

देश भर में जनता कर्फ्यू के बीच दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए प्रदर्शनस्थल के पास पेट्रोल बम फेंका गया है। प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप लगाया है। आग और धुएं की तस्वीरें शाहीन बाग से सामने आई हैं...

जनज्वार। जनता कर्फ्यू के बीच देश के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ तीन महीने से भी ज्‍यादा समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन स्थल पर पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया है. इन लोगों का कहना है कि धरनास्‍थल के समीप पेट्रोल बम फेंका गया है. इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बैरिकेड के पास प्लास्टिक के एक बोतल में कुछ विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को केवल 4-5 महिलाएं ही बैठी हुई हैं.

Tags:    

Similar News