राम मंदिर पर आये फैसले की दुहाई दे रहे हिंदूवादी क्या सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट को नहीं दिखायेंगे ठेंगा?

Update: 2019-11-15 03:11 GMT

सबरीमाला पर उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, सवाल है कि क्या केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार इस निर्णय को रहने देगी जारी....

जेपी सिंह की रिपोर्ट

च्चतम न्यायालय की 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से मामले को इससे बड़ी यानी सात सदस्यीय संविधान पीठ को सौंपा है। उच्चतम न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर ही नहीं, मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश तथा दाऊदी बोहरा समाज में स्त्रियों के खतना सहित विभिन्न धार्मिक मुद्दे नए सिरे से विचार के लिए सात सदस्यीय संविधान पीठ को सौंपा है।

बरीमाला पर उच्चतम न्यायालय ने फ़िलहाल महिलाओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है, मगर सवाल है कि क्या केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ऐसा होने देगी। क्या मोदी सरकार और आरएसएस अपने दल—बल के साथ सबरीमाला में महिलाओं को प्रवेश करायेगी, अगर वो ऐसा कर पायी तो शायद अपना वोट बैंक और मजबूत करने का ही काम करेगी। यह सवाल इसलिए क्योंकि अब तक सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सबसे ज्यादा बवाल काटने वालों में तमाम हिंदू कट्टरपंथी संगठन जिनमें आरएसएस भी शामिल है और भाजपा रहे हैं।

फिलहाल सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है और हिंदूवादी संगठन आरएसएस जोकि अब तक इसके सख्त खिलाफ था, उसने दिखाने के लिए सही इसका स्वागत किया है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने संगठन के ट्विटर हैंडल पर लिखा है 'हम मामले को बड़ी संविधान पीठ को भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। निश्चित आयु वर्ग की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध का लैंगिक भेदभाव या असमानता से कोई लेना-देना नहीं है। यह विशुद्ध रूप से देवता की विशेषता पर आधारित है।'

पांच जजों के पुराने फ़ैसले पर कोई रोक नहीं लगाई गई। मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा कि याचिकाकर्ता इस बहस को पुनर्जीवित करना चाहते हैं कि धर्म का अभिन्न अंग क्या है? उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पूजा स्थलों में महिलाओं का प्रवेश सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं है, मस्जिदों में भी महिलाओं का प्रवेश का मुद्दा शामिल है। 5 जजों की पीठ में से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस जे खानविलकर और जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने मामला बड़ी पीठ को सौंपे जाने की बात कही। जस्टिस नरीमन और जस्टिस चंद्रचूड़ ने इससे असहमति जताई।

सके साथ ही पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने सात जजों की संविधान पीठ को भेज दिया है। अब यह पीठ इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इन सभी सवालों को हम बहुमत से (3 जज) बड़ी पीठ (7 जज) को सौंप रहे हैं, तब तक इस मामले में तय सवालों का जवाब लंबित माना जाए।

बरीमाला केस की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इस केस का असर सिर्फ इस मंदिर नहीं बल्कि मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश, अग्यारी में पारसी महिलाओं के प्रवेश पर भी पड़ेगा। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि परंपराएं धर्म के सर्वोच्च सर्वमान्य नियमों के मुताबिक होनी चाहिए।

गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत नहीं थी। पिछले कुछ सालों में महिला संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को उठाया गया था, जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले में महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी थी। परंपरा और धार्मिक मसला बताते हुए कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ चीफ जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने एक रिव्यू पिटीशन दायर की गई थी।

चीफ जस्टिस ने कहा कि याचिकाकर्ता इस बहस को पुनर्जीवित करना चाहते हैं कि धर्म का अभिन्न अंग क्या है? उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पूजा स्थलों में महिलाओं का प्रवेश सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं है। मस्जिदों में भी महिलाओं का प्रवेश का मुद्दा शामिल है। 5 जजों की पीठ में से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस जे खानविलकर और जस्टिस इंदु मल्होकत्रा ने मामला बड़ी बेंच को सौंपे जाने की बात कही। जस्टिस नरीमन और जस्टिस चंद्रचूड़ ने इससे असहमति जताई।

ससे पहले उच्चतम न्यायालय ने पुनर्विचार याचिका पर खुले कोर्ट में सुनवाई के बाद 6 फरवरी 2019 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्चतम न्यायालय ने 28 सितंबर 2018 को दिए अपने आदेश में हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी। इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में कुल 65 याचिकाएं दायर की गई थीं। इनमें 56 रिव्यू पिटिशन हैं।

हले केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय के 28 सितंबर के फैसले के बाद सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दे दी गई। केरल में कई संगठनों ने फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किए और फिर दर्जनों पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गईं।

च्चतम न्यायालय के पुराने फ़ैसले के ख़िलाफ़ दलीलें दी गईं कि संविधान का अनुच्छेद-15 नागरिकों को तमाम सार्वजनिक संस्थानों में प्रवेश का अधिकार देता है लेकिन इस अनुच्छेद में धार्मिक संस्थानों को शामिल नहीं किया गया है। अनुच्छेद-15 (2) सार्वजनिक प्रतिष्ठामनों में प्रवेश में भेदभाव को रोकता है।ये संस्थान सेक्युलर कैटेगरी में आते हैं। धार्मिक संस्थान इसमें शामिल नहीं हैं। यह दलील भी दी गयी कि सांविधान पीठ के फैसले में दोबारा विचार की जरूरत है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद समाज में छुआछूत को खत्म करने की बात करता है और उस प्रावधान का इस मामले में गलत इस्तेमाल हुआ है, क्योंकि किसी विशेष आयु की महिला के प्रवेश पर बैन जातिगत अवधारणा पर आधारित नहीं है।अनुच्छेद-17 छुआछूत के उन्मूलन की बात करता है।

बरीमाला मंदिर में जो मूर्ति हैं उसके चरित्र को देखना होगा और इस पहलू पर विचार करना होगा। सभी देवताओं का अपना चरित्र है। सबरीमाला में देवता का चरित्र नैस्टिक ब्रह्मचारी का है। हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है कि वह मंदिर में पूजा करे लेकिन पूजा का तरीका जो तय है उसी हिसाब से पूजा अर्चना करनी होती है। मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से वर्चित करना अनैतिक नहीं है, बल्कि ये धार्मिक परंपरा है।

पुनर्विचार याचिका के विरोध में दलील दी गई कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के रिव्यू का कोई आधार नहीं है। इसमें कोई कानूनी पहलू नहीं उठाया गया है। वहीं विजय हंसारिया ने कहा कि रिव्यू अर्जी के जरिये दोबारा मामले को खोलने की कोशिश की जा रही है। एक तय उम्र की महिलाओं का प्रवेश वर्जित करना हिंदू धर्म का अभिन्न अंग नहीं है।रिव्यू पिटिशन का वह विरोध करते हैं।

पने ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय ने 28 सितंबर 2018 को कहा था कि केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दी जाती है।उच्चतम न्यायालय ने 4 बनाम एक से दिए बहुमत के फैसले में कहा था कि 10 साल से लेकर 50 साल की उम्र की महिलाओं का मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लिंग के आधार पर भेदभाव वाली प्रथा है और ये हिंदू महिलाओं के मौलिक अधिकार का हनन करता है।

गौरतलब है कि केरल के पठनामथिट्टा जिले की पहाड़ियों के बीच भगवान अयप्पा का मंदिर है, जिसे सबरीमाला मंदिर के नाम से जानते हैं। इसी जिले में पेरियार टाइगर रिजर्व भी है, जिसकी 56.40 हेक्टेयर जमीन सबरीमाला को मिली हुई है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 18 पावन सीढ़ियों को पार करना पड़ता है, जिनके अलग-अलग अर्थ भी बताए गए हैं। इस मंदिर में हर साल नवंबर से जनवरी तक, श्रद्धालु अयप्पा भगवान के दर्शन के लिए आते हैं क्योंकि बाकी पूरे साल यह मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहता है। मकर संक्रांति के अलावा यहां 17 नवंबर को मंडलम मकर विलक्कू उत्सव मनाया जाता है। मलयालम महीनों के पहले पांच दिन भी मंदिर के कपाट खोले जाते हैं।

बरीमाला मंदिर करीब 800 साल से अस्तित्व में है और इसमें महिलाओं के प्रवेश पर विवाद भी दशकों पुराना है। वजह यह है कि भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी माने जाते हैं, जिसकी वजह से उनके मंदिर में ऐसी महिलाओं का आना मना है, जो मां बन सकती हैं। ऐसी महिलाओं की उम्र 10 से 50 साल निर्धारित की है। माना गया कि इस उम्र की महिलाएं पीरियड्स होने की वजह से शुद्ध नहीं रह सकतीं और भगवान के पास बिना शुद्ध हुए नहीं आया जा सकता।

Tags:    

Similar News