कोरोना का खौफ : प्लेन में पैसेंजर के छींकने से मचा हड़कंप, डर के मारे इमरजेंसी गेट से नीचे कूदा पायलट

Update: 2020-03-23 06:51 GMT

कोरोना वायरस के डरे पुणे एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट I5-732 कॉकपिट में बैठे पायलट को भी इतनी घबराहट हुई कि उसने इमरजेंसी एक्जिट से ही छलांग लगा दी...

जनज्वार। कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 14,611 तक पहुंच गई है। वहीं भारत में एक और मरीज की मौत हुई है। जिसके बाद ये संख्या 8 तक पहुंच गई है। वहीं देश भर में मरीजों की संख्या 427 हो गई है। लगातार हो रही मौतों से दुनिया भर के लोगों में खौफ है। आलम यह है कि अगर कोई छींक और खांस दे तो लोग उससे कोसो दूर भाग जा रहे हैं। यही देखने को मिला पुणे एयरपोर्ट पर।

इसके बाद दहशत में पड़े फ्लाइट के बाकी क्रू मेंबर्स ने प्लेन का पिछला दरवाजा खोलकर बाहर निकला। इसके बाद प्लेन में बैठे सारे यात्रियों को एक-एककर बाहर निकाल दिया गया। सिवाए उस आदमी के जिसने फ्लाइट में छींका था। छींकने वाले शख्स के लिए फ्लाइट का अगला दरवाजा खोला गया और उसे उतारा गया। इस घटना के बाद सारे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

Similar News