स्वामी अग्निवेश बोले मोदी सरकार ने 370 हटाकर वाजपेयी के कश्मीरियत के सपने को किया है ध्वस्त

Update: 2019-08-20 04:16 GMT

अभी जो मीडिया रपटें आ रही हैं उससे जाहिर है कि पूरा कश्मीर लोहे की जेल में बदल दिया गया है और वहां के नागरिकों से बोलने तक का अधिकार छीन लिया गया है...

जनज्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और अपने पक्ष को मजबूती से रखने के लिए चर्चित स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मोदी सरकार का 370 और 35 ए हटाने का फैसला कश्मीरियत, जम्हूरियत और इं​सानियत पर हमला है।

ग्निवेश ने कहा, कश्मीर के पक्ष में लिया गया मोदी सरकार का यह कैसा निर्णय है, जिसमें पहले उन्हें कैद किया जाता है, उन्हें बोलने से रोका जाता है, इंटरनेट काट दिये जाते हैं, टेलीफोन लाइनें हटा दी जाती हैं और बंदूकों के साये में पल—पल जीने को मजबूर कर दिया जाता है। फिर उसके बाद उनकी भलाई की घोषणा की जाती है। अभी जो मीडिया रपटें आ रही हैं उससे जाहिर है कि पूरा कश्मीर लोहे की जेल में बदल दिया गया है और वहां के नागरिकों से बोलने तक का अधिकार छीन लिया गया है।

दुनिया में अपने को महान लोकतंत्र कहने वाला भारत यह कैसा उदाहरण पेश कर रहा है, जहां के लाखों नागरिकों को अपने अच्छे-बुरे के निर्णय में भागीदार नहीं बना रहा है।

अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने पर स्वामी ​अग्निवेश की पूरी बात सुनिये :

Full View

Tags:    

Similar News