बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सिक्योरिटी कम करने से बौखलाए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिया विवादास्पद बयान, कहा मेरे बाप को कुछ भी हुआ तो सीधे नीतीश और मोदी होंगे जिम्मेदार
जनज्वार, पटना। अपने बड़बोलेपन के लिए चर्चित रहने वाले लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने फिर एक बार विवादास्पद बयान दिया है और अबकी यह बयान हो सकता है उनको महंगा न पड़ जाए।
पिछले हफ्ते तेज प्रताप ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में भी अपशब्द कहे थे। तेज प्रताप ने सुशील मोदी को लेकर कहा था कि मैं उनके बेटे की शादी में उनको घर से खींचकर पीटूंगा। बाद में सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी की जगह बदल ली थी।
आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की जेड सेक्योरिटी को कम किए जाने पर कहा, 'ये मर्डर करने की साजिश रची जा रही है। उनको मुंहतोड़ जवाब हम देंगे। नरेंद्र मोदी जी का खाल उधेड़वा देंगे।' तेज ने आगे कहा कि यह केंद्र की गंदी राजनीति है। उनकी कोशिश लालू की हत्या करवाने की है।