आर्टिकल 15 फ़िल्म में आखिर क्या है ऐसा जो संवेदनशील मध्यवर्ग द्वारा इस कदर किया जा रहा पसंद, क्यों इस फ़िल्म को बताया जा रहा है महान, क्या यह फ़िल्म सच में आपको कुछ देती है या ताली बजाने वाला बैठे-ठाले दर्शक ही बनाती है...
जनज्वार। अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' इन दिनों चर्चा में है। चर्चा का कारण भी है कि यह बाकी बॉलीवुड फिल्मों के बजाय रियलस्टिक है। लोग लगातार चर्चा कर रहे हैं कि यह फिल्म बहुत ही यथार्थवादी ढंग से सच्ची कहानी पर बनायी गयी है। खासकर मध्यवर्ग के बीच यह फिल्म खासा चर्चा में है। फिल्म में बेमतलब का बनावटीपन बेशक कम है, मगर फिल्म की जिस तरह तारीफ हो रही है वह अपचनीय है।
यह भी पढ़ें : ‘आर्टिकल 15’ का संदेश कि दलितों की मुक्ति सवर्णों की सदिच्छा पर निर्भर
'आर्टिकल 15' पर जनज्वार के फाउंडर एडिटर अजय प्रकाश की टिप्पणी