दार्जिलिंग कहाँ पर है?

Update: 2017-07-01 17:27 GMT
दार्जिलिंग कहाँ पर है?
  • whatsapp icon

पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के समर्थन में लिखी गयी यह कविता जनज्वार को अपने पाठक जर्नादन थापा के जरिए प्राप्त हुई है। रवि रोदन की लिखी यह कविता बहुत स्पष्ट और लोकप्रिय है, जो दार्जिलिंग होने का दंश बताती है।

रवि रोदन की कविता
दार्जिलिंग कहाँ पर है

वर्षों से जहाँ
सुबह-सुबह
माँ टोकरी लिए
बागान जाती है
आँखों में सपने संजोए
दार्जिलिंग वही पर है।

युद्ध जीतकर भी
सदियों से हारे हुए लोग
जहाँ पर रहते हैं
दार्जिलिंग वही पर है।

घर के आँगन पर
खड़े होकर अपने ही लोग
जिसे विदेसी कहते हैं
दार्जिलिंग वहीं पर है।

छल-कपट
क्रोध लाभ
संत्रास विषाद तले
दबे हुए लोग जहाँ हैं
दार्जिलिंग वहीं पर है।

नींद से जगते ही
जहाँ सपने बिखरते हैं
दार्जिलिंग वहीं पर हैं।

मीर जाफर की कठपुतली बनकर
जहाँ लोग
इशारों पर नाचते हैं
महाशय!
दार्जिलिंग वहीं पर है।

Similar News