स्याही कांड के बाद सोमनाथ भारती गिरफ्तार, कहा था यूपी के अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्तों के बच्चे

UP पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया है, स्याही भी आप फिकवाए, गुंडों से हमला भी आप करवाए, झूठे मुकदमे भी आप करवाए, कोर्ट पर दबाव डलवा कर जेल आप भिजवाए। योगी जी, हम लडेंगे...

Update: 2021-01-11 14:30 GMT

जनज्वार, रायबरेली। आम आदमी पार्टी के पूर्व कानून मंत्री और और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती पर आज सोमवार 11 जनवरी की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने स्याही फेंक दी थी जिसे सोमनाथ भारती ने भाजपाइयों की हरकत करार दिया।

सोमनाथ भारती पर स्याही कांड उनके एक विवादित बयान के बाद किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा होते हैं। इस बयान के बाद उन पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया था और उसी के बाद स्याही कांड हुआ था और अब उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। इस बयान से लोगों में भारी नाराजगी थी और उसी नाराजगी का परिणाम था कि रायबरेली में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। इस पर सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है।

गौरतलब है कि सोमनाथ भारती का विवादित बयान सामने आने के बाद यूपी की योगी सरकार की छीछालेदर होने लगी थी, जिसके बाद रविवार 10 जनवरी की देर रात जगदीशपुर के हरपालपुर निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने सोमनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष (SO) जगदीशपुर राजेश सिंह का कहना है कि क्राइम नंबर 14/20 धारा 505 /153 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी गई है।

उन्होंने खुद को न्ययिक हिरासत में भेजे जाने के बारे में कहा है, 'मेरी जमानत याचिका 13 जनवरी तक लंबित रखी गई है और मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।'

विवादों के बीच सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया है, स्याही भी आप फिकवाए, गुंडों से हमला भी आप करवाए, झूठे मुकदमे भी आप करवाए, कोर्ट पर दबाव डलवा कर जेल आप भिजवाए। योगी जी, हम लडेंगे।

अरविंद केजरीवाल समेत आप के तमाम नेताओं ने इसका विरोध किया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, 'योगीजी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो?स्कूल ठीक कीजिए।नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।'

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में UP के हमारे बच्चे पढ़ते हैं योगी जी। आप यूपी के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।'

वहीं सोमनाथ भारती ने एक और ट्वीट में लिखा है, 'झूठे मुकदमे,पुलिस और भाड़े के गुंडों का डर न तो मुझे पहले डरा पाया है और न कभी भविष्य में डरा पाएगा। योगी जी,अगर आपने केजरीवाल जी की तरह जनता का काम किया होता तो आपको ये सब नहीं करना पड़ता। आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित है। पहले स्याही से पुलिस की मौजूदगी में अटैक कराओ और फिर मुकद्दमा।

संजय सिंह ने ट्वीट किया है, 'आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है @AamAadmiParty ने स्कूल,अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया पूर्व मंत्री व विधायक @attorneybharti पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।'

Tags:    

Similar News