आप सांसद संजय सिंह का आरोप घोटालों में व्यस्त भाजपा ने डाल दिया है दिल्लीवालों का जीवन संकट में

संजय सिंह बोले, देश में लोगों की जान जा रही है, रोज़गार ख़त्म हो रहा है, भूख से लोग मर रहे हैं लेकिन भाजपाई वेंटिलेटर और PPE किट घोटाला करने में व्यस्त हैं...

Update: 2020-06-08 17:16 GMT

जनज्वार, दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसे कोरोना महामारी से उपजेज महासंकट से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि उल्टा वह पीपीई किट घोटालों और चुनावों के प्रचार—प्रसार में व्यस्त है।

संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है, 'भाजपा को कोरोना के महासंकट से मतलब नहीं। देश में लोगों की जान जा रही है, रोज़गार ख़त्म हो रहा है, भूख से लोग मर रहे हैं लेकिन भाजपाई वेंटिलेटर और PPE किट घोटाला करने में व्यस्त हैं। गृहमंत्री बिहार में रैली करके दो तिहाई बहुमत लाने में जुटे हैं।

संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्णय कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज होगा को पलटते हुए सबको इलाज उपलब्ध कराने का जो आदेश पारित किया है, उस पर विरोध जताया है। संजय सिंह कहते हैं, 'भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लोगों का जीवन संकट में डाल दिया है, भाजपा ने स्वीकार कर लिया है योगी और खट्टर की स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी हैं। @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली के लाखों लोगों और डॉक्टर्स के कमेटी की राय पर जो फैसला लिया BJP ने उसे LG से बदलवा दिया।'

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल भी एलजी के आदेश को दिल्लीवासियों के लिए चुनौती बताते हुए ट्वीट कर चुके हैं कि 'LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है। शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे।'

Tags:    

Similar News