Adipurush : बीजेपी MLA राम कदम ने दी धमकी, बोले - महाराष्ट्र में आदिपुरूष को नहीं होने देंगे रिलीज
Adipurush : आदिपुरूष फिल्म को को लेकर कई दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस फिल्म का खुला विरोध कर रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म में रावण के लुक और छवि को लेकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
Adipurush : आदिपुरूष फिल्म को को लेकर कई दिनों से विवाद छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस फिल्म का खुला विरोध कर रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म में रावण के लुक और छवि को लेकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। दरअसल फिल्म में रावण के लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है, जिसे लेकर लोग काफी नाराज हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जहां पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत को चिट्ठी लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की वहीं दूसरी और अब महाराष्ट्र के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने चेतावनी दी है कि वह महाराष्ट्र में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर रिलीज पर भी हुए थे नाराज
बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने गुरुवार सुबह के बाद अपने एक ट्वीट के द्वारा कहा कि फिल्म मेकर्स ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए देवी देवताओं का अपमान किया है। ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए फिल्म पर आजीवन बैन लगाने की जरूरत है। इसे पहले भी जब आदिपुरुष फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तो राम कदम ने इस मूवी का इसी तरह विरोध किया था।
ट्वीट कर भड़के बीजेपी विधायक
बता दें कि गुरुवार कि सुबह बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने 2 ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमि में प्रदर्शित नहीं होने देंगे उन्होंने कहा आदिपुरुष फिल्म में एक बार फिर फिल्म मेकर्स ने और ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए देवी देवताओं का अपमान कर करोड़ों हिंदुओं और श्रद्धा और आस्था को आहत किया है। ऐसे में अब समय आ गया है। सिर्फ माफीनामा से काम नहीं चलेगा।
घिनौनी सोच को सिखाएंगे सबक
अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी विधायक राम कदम लिखते हैं कि फिल्म के सीन को काट छांट कर दिखाने से काम नहीं चलेगा ऐसी घिनौनी सोच को सबक सिखाने के लिए इस तरह की किसी भी फिल्म को आजीवन पूरी तरह से बैन और जिम्मेदार लोगों को भी इस इंडस्ट्री में काम करने से कुछ सालों के लिए बैन कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हिम्मत ना करें।
सैफ अली खान ने दिया विवादित बयान
6 दिसंबर 2020 को जब फिल्म का टीजर पोस्टर आया था तब भी राम कदम ने इस फिल्म का विरोध विरोध किया था। उस समय सैफ अली खान ने एक बयान दिया था कि फिल्म में वह रावण के कर्मों को न्याय संगत यानी सही दिखाएंगे। सैफ अली खान के इसी बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राम कदम भड़क गए थे। बाद में सैफ अली खान ने अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी थी।
कब होगी फिल्म रिलीज
आदिपुरुष, एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राउत कर रहे है। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में में ये फिल्म डब की जायेगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म में जाने-माने सुपरस्टार 'प्रभास' लीड रोल में नज़र आयेंगे। 3 सितम्बर 2020 को फिल्म के निर्देशक ने सैफ अली खान का नाम रिवील किया। इस फिल्म में सैफ अली खान सुपरविल्लन के रूप में नज़र आयेंगे। 9 अक्टूबर 2021 को सैफ ने लंकेश के शूट को पूरा किया। अगले साल 12 जनवरी 2023 को फिल्म रिलीज होने वाली है।