कर्नाटक में कांग्रेस को मिले बहुमत के बाद अखिलेश यादव बोले ...अंतकाल शुरू हो गया है

Karnataka Assembly Election Results : अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक.बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है....

Update: 2023-05-13 11:57 GMT

file photo

Karnataka Assembly Election Results : कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर चुकी है, और भाजपा को तमाम दावों-वादों के बीच हार का मुंह देखना पड़ा है। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक.बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।’

पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी खराब राजनीतिक हालात से गुजर रही थी और उसे कई राज्यों में लगातार हार का मुंह का देखना पड़ा था। इसी सबके बीच ‘मोदी कंट्रोवर्सी’ पर राहुल गांधी की सांसदी भी चली गयी थी। कांग्रेस को हिमाचल में मिली जीत के बाद कर्नाटक में उसे बेशक यह संजीवनी देने वाली जीत है। हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और अब यहां भी वह बहुमत से बहुत आगे सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है।

कांग्रेस को कर्नाटक में मिली जीत इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि मात्र सालभर बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और इस जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा।

कांग्रेस की बहुमत की तरफ बढ़ती जीत पर कर्नाटक के भाजपाई मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं। हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे। हालांकि बोम्मई अपनी सीट से जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।

भारी बहुमत पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार कांग्रेस की जीत के बाद भावुक होकर कहते हैं, ‘मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं कि जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है। मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।’

Tags:    

Similar News