Breaking : अमित शाह को राम मंदिर शिलान्यास से पहले हुआ कोरोना, उनको भी होना था भव्य समारोह में शामिल

पहले राममंदिर के मुख्य पुजारी और 16 पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, अब शिलान्यास कार्यक्रम में जाने वाले मुख्य नेताओं में शामिल गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना कन्फर्म

Update: 2020-08-02 11:40 GMT

जनज्वार। देश में लगातार एक के बाद एक कई नेताओं को कोरोना हो चुका है। अब गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।'

गौरतलब है 4 दिन बाद राम मंदिर शिलान्यास का भव्य समारोह होना था, जिसमें अमित शाह मुख्य नेताओं में शामिल थे। इससे पहले राममंदिर के मुख्य पुजारी और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मंदिर के शिलान्यास की पूजा करने वाले हैं।उनके साथ सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, लाल कृष्ण आडवाणी को भी शामिल होना था। गौरतलब है कि आज 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना कन्फर्म होने के बाद मौत हुई है, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या जाने का प्रोग्राम टाल दिया है।

हालांकि कोरोना की इतनी भयावहता के बीच राममंदिर तीर्थ ट्रस्ट जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगा हुआ है। मुख्य पुजारी समेत 16 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने से सबके हाथ-पांव फूल हुए हैं। यह चेन कहां तक गई है, अब इसकी खोज की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और पीएसी, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की खोज हो रही है। प्रदीप दास मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के सहायक बताए जाते हैं। इसके बाद मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की भी जांच कराई गई है। जन्मभूमि में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों की जांच जारी है।

पुजारी प्रदीप दास और पीएसी के पॉजिटिव पाए गए जवानों को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। मुख्य पुजारी के साथ चार अन्य पुजारी रामलला की सेवा करते हैं। यहां 3 अगस्त से ही कार्यक्रम शुरू होने हैं और 5 अगस्त को पीएम मोदी मुख्य पूजा करने वाले हैं। इसी क्रम में विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठान होने वाला है। सभी मंदिरों में रामायण पाठ और रामार्चा पूजा होगी, जिसकी पूर्णाहुति 4 अगस्त को होने वाली है।

Tags:    

Similar News