युवा हल्लाबोल के नेता अनुपम ने थामा कांग्रेस का साथ, बोले राहुल गांधी से प्रभावित हो लिया पार्टी में शामिल होने का फैसला

Anupam joined Congress : 'कांग्रेस ही क्यों' के सवाल पर अनुपम ने कहा, "देश में न्याय के आंदोलन को सबसे बड़ा नैतिक बल देने वाला नेता अगर कोई है तो वो हैं राहुल गाँधी। न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर मैं और मेरी टीम कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही है...

Update: 2024-09-24 12:21 GMT

Delhi । युवा हल्ला बोल आंदोलन के संस्थापक अनुपम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी ने अनुपम को पार्टी में शामिल करवाया। साथ में मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा जी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने भी अनुपम का पार्टी में स्वागत किया।

रोज़गार आंदोलन में देश के सबसे बड़े नेता अनुपम जिनको अग्निपथ आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ने तिहाड़ जेल में बंदी बना लिया था, वे पिछले 6 साल से युवाओं के मुद्दों को देशभर में उठा रहे हैं। ज्ञात हो कि अनुपम के साथ हल्लाबोल आंदोलन के दर्जनों नेता पार्टी में शामिल हुए हैं। आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में हल्लाबोल आंदोलन के और भी कई नेता पार्टी से जुड़ेंगे।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद करते हुए अनुपम ने कहा कि उनके मन में पार्टी में शामिल होने को लेकर अब कोई दुविधा नहीं है। आज के समय में देश की राजनीति को जिस नैतिक बल की सबसे ज्यादा जरूरत है वो राहुल गांधी जी में है। उनके इसी नैतिक बल से आकर्षित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया।

कांग्रेस पार्टी में सम्मलित होते वक़्त अनुपम ने कहा, 'आज इस देश में दो ताक़तों के बीच जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ़ देश बेचने वाले हैं और दूसरी तरफ़ देश बचाने वाले लोग हैं। कांग्रेस पार्टी इस देश का भविष्य बचाने वाली पार्टी।'

Full View

'कांग्रेस ही क्यों' के सवाल पर अनुपम ने कहा, "देश में न्याय के आंदोलन को सबसे बड़ा नैतिक बल देने वाला नेता अगर कोई है तो वो हैं राहुल गाँधी। न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर मैं और मेरी टीम कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही है।"

प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में मीडिया चेयर पवन खेड़ा ने कहा, "जिनके होठों पर हंसी और पांव में छाले होंगे, हां, वही लोग तेरे चाहने वाले होंगे। अनुपम जी भी बिहार में पैदल चले, उन्हीं मुद्दों को लेकर चले, जो कांग्रेस पार्टी उठाती रही है। हमारे साथी अनुपम जी ने 113 संगठनों का एक मंच बनाया और उस मंच के माध्यम से इन्होंने प्रदर्शन किए, जेल भी गए। अग्निपथ योजना का भी भरपूर विरोध किया। इनकी संगठन की समझ बहुत अच्छी है, मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस परिवार के साथ अनुपम जी युवाओं की आवाज को और अच्छे से बुलंद कर सकेंगे।"

प्रेस कांफ्रेंस में बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने अनुपम का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, 'अनुपम जी लगातार बिहार में एक्टिव रहे हैं। बिहार के हर जिले में यात्रा और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर इनका आंदोलन चलता रहा है। मैंने चार पाँच महीने पहले इनको आग्रह किया था कि आप जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उसके सबसे ज़्यादा अगर कोई मज़बूती दे सकता है वो राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये कांग्रेस संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

Tags:    

Similar News