By-Election Results: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों का सामने आया रिजल्ट, BJP को मिली इतने पर जीत

By-Election Results: गुजरात-हिमाचल चुनाव (Gujarat-Himachal Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) और अन्य राजनीतिक दलों के लिए रविवार का दिन अग्नि परीक्षा के तौर पर रहा।

Update: 2022-11-06 16:03 GMT

By-Election Results: गुजरात-हिमाचल चुनाव (Gujarat-Himachal Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) और अन्य राजनीतिक दलों के लिए रविवार का दिन अग्नि परीक्षा के तौर पर रहा। 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। इसमें बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा और तेलंगाना राज्य शामिल हैं। इन 7 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

ये है 7 विधानसभा पर जीतने वाले उम्मीदवार

1. ओडिशा में धामनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने 9,881 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

2. हरियाणा में आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस सांसद जय प्रकाश को 15,714 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।

3. यूपी के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अमन गिरी ने 34,298 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

4. बिहार में मोकामा विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने 16,741 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

5. बिहार की गोपालगंज सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है। गोपालगंज से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने 1,794 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

6. महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट सीट से उद्धव गुठ की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने 66,000 से अधिक वोट हासिल किए हैं।

7. हैदराबाद में टीआरएस ने मुनुगोड़े सीट जीती है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी ने 10,059 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

Tags:    

Similar News