जो लोग चीन के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं उन्हें पीटना चाहिए : भाजपा नेता

भाजपा नेता ने कहा, 'चीन को सबक सिखाया जाना चाहिए और यह चीनी सामानं के बहिष्कार से शुरू होना चाहिए। हम सभी को चीन का बहिष्कार करना चाहिए। जो लोग अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। नहीं तो उनके पैरों को तोड़ देना चाहिए और घरों को तोड़ देना चाहिए।'

Update: 2020-06-20 10:50 GMT

जनज्वार ब्यूरो। लोगों से चीनी सामानों का उपयोग न करने की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता जॉय बनर्जी ने 19 जून को चेतावनी दी कि जो लोग ऐसा करना जारी रखते हैं उन्हें पीटा जाना चाहिए और उनके घरों में तोड़फोड़ की जानी चाहिए।

'न्यूज 18' की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता ने कहा, 'चीन को सबक सिखाया जाना चाहिए और यह चीनी सामानं के बहिष्कार से शुरू होना चाहिए। हम सभी को चीन का बहिष्कार करना चाहिए। जो लोग अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। नहीं तो उनके पैरों को तोड़ देना चाहिए और घरों को तोड़ देना चाहिए।'

जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने  चीन पर उनकी पार्टी के रूख का स्पष्टीकरण मांगा। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में हम सभी सरकार के साथ हैं लेकिन भाजपा को इस तरह के उपदेश देने के बजाय यह जवाब देना चाहिए कि चीन हमारे क्षेत्र में कैसे प्रवेश कर गया। यदि लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करना है तो वे इसे अपने दम पर करेंगे। भाजपा को इस तरह के उपदेश देने का अधिकार किसने दिया? 

बीरभूम जिले के राजेश ओरंग और अलीपुरद्वार के बिपुल रॉय उन 20 सैन्यकर्मियों में शामिल थे जो गलवान घाटी में हाल में हुई भारतीय और चीनी सेना के हिंसक झड़प में शहीद हो गए। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बुधवार 17 जून को घोषणा की थी कि उसने बहिष्कार किए जाने वाले 500 से अधिक चीनी उत्पादों की सूची जारी की है।

इस सूची में वे उत्पाद शामिल हैं जिनके लिए भारत चीन पर बहुत अधिक निर्भर है। जैसे एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) उत्पाद, कंज्यूमर ड्यूरेबल, खिलौने, फर्निशिंग फैब्रिक, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर, परिधान आदि सहित सामान।

Tags:    

Similar News