Big breaking : CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, केजरीवाल 2 दिन पहले ही जता चुके थे ये बड़ी आशंका
Big Breaking : सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिन पहले ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जता चुके थे...
Delhi Big Breaking : सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिन पहले ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जता चुके थे।
सीबीआई में आज 26 फरवरी की सुबह पेशी से पहले राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था, 'आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।'
आप सांसद संजय सिंह ने अभी थोड़ी देर पहले किये एक ट्वीट में कहा है, 'मनीष सिसोसिदया की की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नहीं किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।'
उनके इस ट्वीट से यह बात तय थी कि सीबीआई जांच के बहाने बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। यह आशंका इसलिए भी प्रबल हो गयी थी क्योंकि मनीष सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले सीबीआई ऑफिस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गयी थी।
गौरतलब है कि आज सुबह लगभग 12 बजे मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे, जहां 8 धंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था, 'मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं कर सकते। मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं। हिम्मत है तो अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ।'
क्यों किया गया है मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सबूतों को नष्ट करने के आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया है। आज सीबीआई के पास पेशी से पहले पिछले रविवार 19 फरवरी को भी मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, मगर बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए मनीष ने तारीख आगे बढाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सीबीआई ने आज 26 फरवरी के लिए पेशी की तारीख मुकर्रर की थी।
आरोप है कि पूछताछ के दौरान जब दोपहर में लंच के लिए भी मनीष सिसोदिया को घर जाने की अनुमति नहीं दी गई तो तभी उनकी गिरफ्तारी की आशंका तेज हो गयी थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह तानाशाही की इंतहा है।
सीबीआई के मुताबिक मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी रहे दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बया और साउथ लॉबी के कथित सदस्यों तथा नीति को अपने पक्ष में कराने वाले नेताओं और शराब कारोबारियों के समूह से मिली जानकारी के आधार पर उनसे पूछताछ की गयी थी की। सीबीआई का आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति से कई डीलरों को फायदा पहुंचा था और इसके लिए आप नेताओं ने रिश्वत भी ली थी।