Neha singh Rathore Breaking : भोजपुरी गायिका नेहा अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने कहा मत लो स्ट्रेस

नोटिस के दौरान पुलिसिया नौटंकी पर नेहा ने वीडियो जारी कर कहा कि एक क्रिमिनल की तरह यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ जाल बिछाया। पहले मेरे पति को महिला पुलिसकर्मी UPSC कोचिंग में गाइड के ​बहाने वापस बुला रही थी...

Update: 2023-02-24 14:10 GMT

Neha singh Rathore Breaking : यूपी में का बा पार्ट टू गाने के बाद भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर योगी सरकार की भंवें टेढ़ी हो गयी हैं। पहले उनके ससुराल से लेकर दिल्ली में उनके आवास तक शातिर तरीके से कानपुर देहात पुलिस उन्हें नोटिस देने पहुंची और उसके बाद फिर से नोटिस थमाने की तैयारी कर रही है। इस प्रकरण के बाद मानसिक तनाव में आयीं नेहा सिंह राठौर अस्पताल में भर्ती हो गयी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है, 'डॉक्टर ने तनाव लेने से मना किया है...'

गौरतलब है कि यूपी में का बा और बिहार में का बा गीत से सोशल मीडिया की सनसनी बनी नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में आयी थीं और चर्चा का कारण है उनका यूपी में का बा 2 गाना, जिसके जरिये उन्होंने अपने चिर-परिचित भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर गाना गाकर योगी सरकार और उनके अधिकारियों की अच्छी लानत-मलालत की थी। नेहा ने इस गाने के जरिये कानपुर के डीएम से लेकर जिला प्रशासन और योगी के बुल्डोजर जस्टिस पर सवाल खड़े किये हैं। योगीराज पर निशाना साधते हुए नेहा गाती हैं 'लोकतंत्र के नाम पर भैया, भईल कोढ़ में खाज बा...साथ ही जाति और संप्रदायों की राजनीति करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहती हैं, हिंदू जलेंगे तो मुसलमान भी जलेंगे, अब ये मत समझना कि सिर्फ अब्दुल का मकान जलेगा।

इसी गाने से खार खाये बैठी पुलिस ने उन्हें शातिर तरीके से नोटिस थमाया। नोटिस के दौरान पुलिसिया नौटंकी पर नेहा ने वीडियो जारी कर कहा कि एक क्रिमिनल की तरह यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ जाल बिछाया। पहले मेरे पति को महिला पुलिसकर्मी UPSC कोचिंग में गाइड के ​बहाने वापस बुला रही थी।

नेहा ने अस्पताल में भर्ती होने का जो वीडियो शेयर किया है उसके कमेंट बॉक्स में वह लिखती हैं, संघर्ष की कीमत तो चुकानी ही पड़ती है। धारा के विपरीत चलता कोई हंसी-खेल नहीं है। लगभग 50 इंटरव्यू देने के बाद शरीर जवाब दे गया और कल शाम तीन घंटे हॉस्पिटल में गुजारने पड़े। डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है। फोन से दूर रहने को कहा है। #जयसंविधान'

दो घंटे पहले नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक टिप्पणी लिखी है, जो किसकी तरफ इशारा कर रही है यह पाठकों को बखूबी समझ में आ रहा है। नेहा लिखती हैं, 'एक महान राष्ट्रवादी था। उसका नाम हिटलर था। वो जर्मनी में रहता था। पूरी जर्मनी की जनता हिटलर की समर्थक थी। हिटलर यहूदी लोगों से नफ़रत करता था। जनता को एकदम पसंद नहीं था कि कोई हिटलर की किसी नीति की आलोचना करे, क्योंकि वो एक महान राष्ट्रवादी था। फिर एक दिन सब ठीक हो गया।'

यूपी में का बा 2 गाने के बाद नेहा को मिला नोटिस तो पति हिमांशु की गयी नौकरी

भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर कांड पर गाना गाने के बदले यूपी सरकार का नोटिस मिल गया है के बाद उनके पति हिमांशु की भी नौकरी छूट गयी है। गुरुवार 23 फरवरी की शाम को उन्होंने जिस कोचिंग संस्थान में वह नौकरी करते थे अपना इस्तीफा वहां सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक हिमांशु एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में राइटर का काम करते थे और नोटिस प्रकरण के बाद ही संस्थान ने उनसे इस्तीफा मांग लिया था। हालांकि संस्थान ने हिमांशु से "अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप कारण गिनाये हैं। कहा है कि अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो। हिमांशु मीडिया से बातचीत में कहते हैं, ये टाइमिंग बताती है कि संस्थान ने मुझसे इस्तीफा क्यों मांगा होगा?

Tags:    

Similar News