BJP नोटों पर सावरकर और PM मोदी की फोटो लगाने की तैयारी कर रही है- आप सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप
Currency Politics : देश में नोटबंदी क्यों की गई, और इसका किसे फायदा हुआ? यक्ष प्रश्न बनकर घूम रहा है। किसी को नहीं पता की प्रधानमंत्री ने नोटबंदी क्यों की? उस वक्त भी अंदरखाने खबर थी कि प्रधानमंत्री मोदी नोटों पर अपनी तस्वीर छपवाना चाहते हैं, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई...
Currency Politics: देश में नोटबंदी क्यों की गई, और इसका किसे फायदा हुआ? यक्ष प्रश्न बनकर घूम रहा है। किसी को नहीं पता की प्रधानमंत्री ने नोटबंदी क्यों की? उस वक्त भी अंदरखाने खबर थी कि प्रधानमंत्री मोदी नोटों पर अपनी तस्वीर छपवाना चाहते हैं, लेकिन बाद में बात आई गई हो गई। हालिया दिनों देश में नया पॉलिटीकल विवाद छिड़ा हुआ है। विवाद नोटों की तस्वीर को लेकर।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने PM नरेंद्र मोदी से मुद्रा पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की छवियों की मांग की है। पीएम मोदी को गांधी से दिक्कत है, लेकिन अरविंद केजरीवाल को गांधी से दिक्कत क्यों है यह समझ से परे है। बहरहाल, भारतीय करेंसी पर फोटो किसकी छपे, इसपर एक अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राम कदम ने छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर, वीडी सावरकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों की मांग की है।
BJP नेता कदम ने एक ट्वीट में 500 रुपये के नोट पर इन नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने ट्वीट किया, 'अखंड भारत, नया भारत.. महान भारत..जय श्रीराम...जय माता दी।' उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आप की भी आलोचना की और कहा कि अगर वे 'वास्तविक' होते तो देश उनकी मांगों को स्वीकार कर लेता। कदम ने कहा, 'लेकिन वे हमारे देवी-देवताओं को चुनाव के दौरान ही याद करते हैं। कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता कि शिवाजी महाराज, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर और स्वतंत्रवीर सावरकर की छवियां सभी को प्रेरित करेंगी।'
राम कदम की मांग पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि, 'देखिये सच समान आ गया जब मैने कहा तो मीडिया ने यक़ीन नही किया। BJP नोटों पर सावरकर और मोदी की फ़ोटो लगाने की तैयारी कर रही है। इसीलिये भगवान गणेश-लक्ष्मी की फ़ोटो का विरोध कर रही है।'
इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें लगाने की मांग करते हुए केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रयास तभी फल देंगे जब 'हम पर देवताओं का आशीर्वाद होगा। हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। हमें अपने देश के विकास के लिए बहुआयामी प्रयास करने की जरूरत है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, हमें स्कूल, अस्पताल बनाने, बिजली और सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है। लेकिन हमारे प्रयास तभी फल देंगे जब हम पर भगवान का आशीर्वाद होगा। CM केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा, एक मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया, भगवान गणेश की तस्वीर के साथ मुद्रा नोट छापता है।'