भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा बिना कमीशन के काम नहीं करते अधिकारी
भाजपा विधायक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मनरेगा एक महामारी की तरह हो गई है। इसमें सरलीकरण और सुधार किया जाए अथवा बंद कर दिया जाए। अधिकारी बिना कमीशन काम नहीं करते....
जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई में गोपामऊ सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर अफसरों को घेरा है। विधायक ने आज अपने एक फेसबुक पोस्ट में सरकारी महकमे मे व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। वहीं विपक्षी दलों को अब हमला करने मौका मिल गया है। उनका कहना है कि अब सरकार के जनप्रतिनिधि ही खुद खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
गोपामऊ विधायक की सोशल मीडिया पर लिखी ये पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने लिखा है कि मनरेगा एक महामारी की तरह हो गई है। इसमें सरलीकरण और सुधार किया जाए अथवा बंद कर दिया जाए। अधिकारी बिना कमीशन काम नहीं करते। कमीशन देने के लिए प्रधानों को फर्जी जाबकार्ड से भुगतान कराना पड़ता है। भुगतान समय से न होने के कारण लोग काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पोस्ट पर विधायक के समर्थन में लोग कूद पड़े। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में व्याप्त धांधली व फर्जीवाड़े के आरोपों की झड़ी लगा दी है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक का कहना है कि भाजपा सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। रिश्वत लेने वालों को निलंबित किया जा रहा है। यदि मनरेगा में कोई अधिकारी कमीशन ले रहा है तो विधायक शासन प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराएं। कार्रवाई अवश्य होगी।
सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू का कहना है कि मौजूदा सरकार जमीनी हकीकत को मानने से कतरा रही है। अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। खुलेआम कमीशनखोरी चल रही है। केवल मनरेगा ही नहीं अन्य योजनाओं में जमकर अनियमितता हो रही है। अब तो भाजपा के विधायक भी बताने लगे हैं कि अधिकारी बगैर कमीशन लिए काम नहीं करते।