Gujrat : सियासी खेल बिगाड़ने में जुटे नेता BJP को बर्दाश्त नहीं, 7 बागियों को सस्पेंड कर दिए इस बात के संकेत

Gujrat Chunav 2022 : पिछले कुछ दिनों से गुजरात भाजपा ( BJP ) अपने बागियों को मनाने में जुटी थी। तमाम कोशिशों के बाद भाजपा अब ऐक्शन मोड में आ गई है। भाजपा हाईकमान के आदेश पर सात बागी नेताओं पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।;

Update: 2022-11-20 09:30 GMT

Gujrat Chunav 2022 : गुजरात में चुनावी घमासान चरम पर है। दोनों चरण के 182 सीटों पर नामांकन भरने और नाम वापस लेने की तिथि समाप्त होने के बाद अब भाजपा ( BJP ) भी चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुट गई है। इतना ही नहीं, इस बार भाजपा किसी भी स्तर पर चुनावी चूक नहीं करना चाहती है। यही वजह से आप ( AAP ) और एआईएमआईएम ( AIMIM ) की गुजरात चुनाव ( Gujrat assembly Election 2022 ) में सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने छोटे या बड़े सभी स्तरों पर असंतोष को कुचलने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा ( BJP ) की इस रणनीति से साफ है कि गुजरात चुनाव उसके लिए सबसे ज्यादा अहम है, और किसी भी बागी नेता को पार्टी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है।

गुजरात भाजपा ( Gujrat BJP ) ने इस रणनीति पर अमल करते हुए 20 नवंबर को टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सभी सात बागियों को सस्पेंड ( suspend seven rebels ) कर दिया है। भाजपा से निष्कासित होने वाले नेताओं में मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा और धवल सिंह झाला सहित 7 लोगों के नाम शामिल हैं। दरअसल, बीजेपी की ओर से इन सातों को टिकट नहीं दिया गया था। इससे नाराज सातों लोगों ने उन सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के नाते पर्चा भर दिया था।

पिछले कुछ दिनों से गुजरात भाजपा अपने इन बागियों को मनाने में जुटी थी। मनाने की तमाम कोशिशों के बाद भाजपा अब ऐक्शन मोड में आ गई है। रविवार को भाजपा हाईकमान के आदेश पर चुनावी राज्य में सात नेताओं के खिलाफ ऐक्शन लिया गया। पार्टी ने इन नेताओं को निलंबित कर दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक चुनाव में टिकट न मिलने पर ये नेता नाराज चल रहे थे। इस बीच इन्होंने पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भी किया। जिसके बाद पार्टी ने ऐक्शन लिया है।

दूसरी तरफ सोमनाथ गिरी में पीएम नरेंद्र मोदी की मैगा रैली हुई। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को देख पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लगता है नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप यह सुनिश्चित करें कि भाजपा यहां प्रत्येक बूथ पर जीत हासिल करे। क्या आप मेरे लिए ऐसा करेंगे? इस बार मेरा ध्यान सभी मतदान केंद्रों पर जीत हासिल करने पर है।

Gujrat Chunav 2022 : बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 1 और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।

Tags:    

Similar News