BJP Candidate List UP: भाजपा के 3 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी, यहां देखें अब तक कितने टिकट घोषित

BJP Candidate List UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अभी पांच चरण में मतदान होना शेष है. चुनाव आगे बढ़ने के साथ ही भाजपा अपनी छूटी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है.

Update: 2022-02-16 09:58 GMT

BJP Candidate List UP: भाजपा के 3 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी, यहां देखें अब तक कितने टिकट घोषित

BJP Candidate List UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अभी पांच चरण में मतदान होना शेष है. चुनाव आगे बढ़ने के साथ ही भाजपा अपनी छूटी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. अब बुधवार को भाजपा ने नई लिस्ट जारी कर तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने अब तक 400 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.



भाजपा ने बुधवार को तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में वाराणसी और सोनभद्र की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल, राबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी सुरक्षित सीट से रामदुलार गौड़ को उम्मीदवार घोषित किया गया है. नामों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और प्रत्याशियों अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.

बता दें कि चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा काफी संयम से काम ले रही है. पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों का चयन काफी सोच—विचार करने के बाद ही घोषित कर रही है. इस बार के चुनाव में भाजपा ने फीडबैक के आधार पर अपने कई सिटिंग विधायकों का टिकट भी काटा है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने दूसरे दलों में अपने लिए जगह बनाई है.

Tags:    

Similar News