Maharashtra News: नवाब मलिक की याचिका पर आज आएगा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला?
Maharashtra News: बाम्बे हाईकोर्ट आज NCP नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की याचिका पर फैसला सुना सकती है। मलिक ने ED की तरफ से दर्ज मामले और अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी है।
Maharashtra News: बाम्बे हाईकोर्ट आज NCP नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की याचिका पर फैसला सुना सकती है। मलिक ने ED की तरफ से दर्ज मामले और अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने याचिका में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को गलत और गिरफ्तार को अवैध बताया है। मलिक ने गिरफ्तारी को रद्द करने की अपील भी की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है। एनसीपी नेता की याचिका पर कोर्ट ने 11 मार्च को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले के लिए 15 मार्च की तारीख दी थी।
ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। वे दाऊद इब्राहीम से जुड़े मनी लॉण्ड्रिंग केस (money laundering case) में फंसे हैं। ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर जमीनें खरीदने के लिए एक आपराधिक साजिश रची। इस पैतृक संपत्ति की कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए साजिश की गई। ईडी ने मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्राथमिकी दर्ज की है। NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।
आर्थर रोड जेल में बंद हैं
ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को अरेस्ट किया था। उनके प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराधों में शामिल होना बताया गया है। हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने उन्हें सात मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभी वो आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
इधर, BMC चुनाव को देखते हुए मुंबई इकाई के प्रमुख नवाब मलिक की गिरफ्तारी ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद पार्टी मुंबई इकाई के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्लान बना रही है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे के मूड में नहीं हैं। इसीलिए पूर्णकालिक अध्यक्ष के बजाय मुंबई के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष पर चर्चा चल रही है।