Big Breaking : जम्मू कश्मीर में 3 चरणों और हरियाणा में एक चरण में होंगे चुनाव, 4 अक्तूबर को बन जायेगी नई सरकार !

हरियाणा में एक चरण में 1 अक्तूबर को मतदान होना है और 4 अक्तूबर को रिजल्ट भी आ जायेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन चरण में मतदान होगा और यहां का रिजल्ट भी 4 अक्तूबर को आ जायेगा...

Update: 2024-08-16 10:19 GMT

Haryana and Jammu&Kashmir Election date : चुनाव आयोग ने आज दो राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इनमें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। हरियाणा में एक चरण में 1 अक्तूबर को मतदान होना है और 4 अक्तूबर को रिजल्ट भी आ जायेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन चरण में मतदान होगा और यहां का रिजल्ट भी 4 अक्तूबर को आ जायेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हरियाणा में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे। एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी। 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे। चुनाव के लिए सभी में ललक दिखी। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।

वहीं जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 87.09 लाख मतदाता हैं। 44.46 लाख पुरुष और 42.63 लाख महिला मतदाता होंगी। यहां पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 3.71 लाख होगी। साथ ही कुल 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता होंगे।

इन चुनावों में सबसे ज्यादा सुगबुगाहट जम्मू कश्मीर को लेकर है, क्योंकि यहां 370 और 35 ए हटने के बाद से पहला चुनाव हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में कराया गया था। उस वक्त 87 सीटों वाली विधानसभा के लिए पांच चरणों में चुनाव हुए थे। पीडीपी को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थीं। उसके बाद जब नया परिसीमन हुआ था तो सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी थी।

जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी किया जायेगा और उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त घोषित की गयी है। पहले फेज के लिए 18 सितंबर को चुनाव होने हैं। वहीं दूसरे फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी किया जायेगा और नामांकन की अंतिम तारीख 5 सितंबर होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर और दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होने हैं।

अंतिम और तीसरे चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी किया जायेगा और नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर होगी। अंतिम चरण का चुनाव 1 अक्तूबर को होना है और 4 अक्टूबर को रिजल्ट आ जायेगा। यानी 370 और 35 ए हटने के बाद से यहां पहली सरकार बनेगी।

Tags:    

Similar News